Har Ghar Tiranga: अपने घर तिरंगा फहराने के जान लें जरूरी नियम, ऐसे करें राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान

0

नई दिल्ली, तिरंगा हमारी आन है, बान है, और शान है। इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है जिसे लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरगां फहराने की अपील की है। देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान चल रहा है। हर देशवासी का ये कतृव्य है कि वो अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करे। इसके लिए कुछ नियम भी बनाये गऐ हैं जिनका पालन हम सभी को अवश्य करना चाहिए। हम आपको राष्ट्रीय ध्वज से सम्बधित कुछ नियम बता रहे हैं जिनका पालन हर देशवासी को करना चाहिए।

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में याद रखें ये बातें (Har Ghar Tiranga)

Sponsored Ad

  • राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा सही और सीधा लगाना चाहिए अर्थात केसरिया रंग उपर और हरा रंग नीचे की ओर होना चाहिए।
  • यदि राष्ट्रीय ध्वज कहीं से फट गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो ध्वज को प्रदर्शित नहीं करें।
  • किसी की भी सलामी के समय राष्ट्रीय ध्वज झुके नहीं।
  • राष्ट्रीय ध्वज के आस-पास या उससे उपर किसी अन्य ध्वज को नहीं रखना चाहिए। सबसे उपर तिरंगा ही होना चाहिए।
  • राष्ट्रीय ध्वज को सजावट के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • ध्यान रहे राष्ट्रीय ध्वज उंचा ही रहेगा। ध्वज जमीन, फर्श पर या पानी को नहीं छूऐ।
  • राष्ट्रीय ध्वज को किसी ऐसी जगह नहीं बाधें जहां तिरेंगे को क्षति पहुंचे।
  • राष्ट्रीय ध्वज को किसी दूसरे ध्वज के साथ नहीं फहराया जाना चाहिए।
  • टेबल को ढकने के लिए या मंच को लपेटने के लिए राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग नहीं होना चाहिए।

गृहमंत्रालय द्वारा जारी नियम

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो, इसके लिए गृहमंत्रालय ने कुछ नियम भी बनाऐ हैं। अधिनियम, 1971 के अनुसार उपरोक्त बातों को ध्यान रखा जाना चाहिए और इसके अलावा निजी स्तर की अंत्येष्टियों या अन्य अंत्येष्टि के दौरान आवरण के रूप में इस्तेमाल नहीं होगा। किसी भी प्रकार के, पहनने वाले एवं उपयोग करने वाले कपड़ों के डिज़ाईन में, वर्दी, रूमाल, ड्रेस आदि में राष्टीय ध्वज का इस्तेमान नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल किसी चीज़ को लपटने, किसी चीज़ को वितरित करने, वाहन को ढ़कने, या ध्वज पर लिखने के लिए नहीं किया जाएगा।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

ऐसे करें सर्टिफिकेट डाउनलोड

‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियानके तहत आप अपने घर पर तिरंगा फहरा रहे हैं तो इसके लिए आप इंटरनेट के द्वारा एक सर्टिफिकेट ​भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट को आप अपने घर की दीवार पर लगाऐं या सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करें।

gadget uncle desktop ad
  • आप यहां https://harghartiranga.com/ पर क्लिक करके ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाईट के होम पेज पर आपको Pin a Flag जो ऑरेंज कलर का बटन है उस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपसे आपकी लोकेशन पूछी जाऐगी। इसे अलॉउ करें।
  • फिर आपना अपना प्रोफाइल इमेज और फोन नम्बर डालें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर अपनी राष्ट्रीय ध्वज की पॉजिशन को मार्क करना होगा। पॉजिशन मार्क होते ही आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। फिर आप इसे सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं या अपने फोन या कम्प्यूटर में सेव कर सकते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.