असम विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, आर्थिक मदद से लेकर NRC तक, कई बड़े वादे शामिल

0

असम विधानसभा चुनाव 2021 : असम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी का घोषणापत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में दस बड़े वादों का ऐलान किया जिसमें एनआरसी भी शामिल है जिसे सही तरीके से लागू करने की बात कही गई है. आईये जानते हैं बीजेपी के घोषणापत्र के 10 बड़े संकल्प.

Sponsored Ad

घोषणापत्र की मुख्य बातें

  • मिशन ब्रह्मपुत्र का वादा – जिसके तहत बाढ़ की समस्या को रोकने का प्रयास किया जाएगा
  • अरुणोदय योजना के तहत  30 लाख परिवारों को हर महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद.
  • सभी नामघरों को ढाई लाख रुपये की सहायता, अवैध निर्माण हटाने का वादा.
  • सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, आठवीं क्लास के बाद छात्राओं को साइकिल देने की बात
  • असम में सही तरीके से NRC लागू करने का वादा. 
  • असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का वादा. 
  • आत्मनिर्भर असम अभियान के तहत हर क्षेत्रों को मदद और उन्हें बढ़ावा देने का वादा.
  • असम को सबसे तेज़ जॉब क्रिएटयर राज्य बनाने की बात. 2 लाख सरकारी नौकरी जिनमें से 30 मार्च 2022 तक एक लाख लोगों को नौकरी देंगें वहीं निजी क्षेत्र में भी 8 लाख नौकरियों का वादा. 
  • स्वामी विवेकानंद योजना चलाई जाएगी जिसमें स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा. युवाओं को दस लाख नौकरियां देने का वादा भी किया गया है.
  • सभी को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. जिससे वहां के आम लोगों को मजबूती मिले. 

बता दें असम में विधानसभा की 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा, एक ओर जहां बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी भरपूर कोशिश की जा रही है जिसके चलते कांग्रेस ने असम के अपने मेनिफेस्टो में पांच बड़े वादे किये हैं जिनमें CAA को लागू ना करने का वादा भी शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.