National Film Awards 2021 ‘छिछोरे’ बनी बेस्ट फिल्म, कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

0

National Film Awards 2021 : 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2021 की घोषणा कर दी गई है. नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया. 67 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2021 की घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में की गई जहां साल 2019 के लिए फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया. दरअसल ये अवॉर्डस पिछले साल मई में आयोजित होने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते इन्हें अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था..

सुशांत की ‘छिछोरे’ National Film Awards 2021 की बेस्ट फिल्म रही

Sponsored Ad

इस बार 2019 की  बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को मिला है. इस फिल्म में सुशांत की को-स्टार थीं श्रद्धा कपूर और फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग भी काफी दमदार थी. बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल यानी 14 June 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद उनकी मौत को लेकर कई सवाल भी उठे. उनकी मौत अब तक एक अनसुलझा रहस्य है.

कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

वहीं बात करें दूसरे अवॉर्ड्स की तो बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड हासिल किए हैं. जी हां कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है. वहीं मनोज वाजपेयी को ‘भोसले’ और धनुष को ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है. इस बार बेस्ट फीचर फ़िल्म का अवॉर्ड ‘मारक्कर लायन ऑफ द अरबियन सी’ को दिया गया है. यह एक मलयाली फ़िल्म है.

इस सेरेमनी में Central Board of Film Certification द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार वितरण के लिए एंट्री दी गई थी. पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी. यह सेरेमनी 2020 में होनी थी, लेकिन उसके बजाए 22 मार्च 2021 को हुई.

Sponsored Ad

Sponsored Ad

ये हैं 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर

बेस्ट नैरेशन – वाइल्ट कर्नाटका
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – विषाख ज्योति
बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर – सविता सिंह, (सौंसी )
बेस्ट डायरेक्ट – सुधांशु सरिया (नॉक नॉक नॉक)
बेस्ट अनिमेशनल फिल्म – राधा
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म – एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी) 
बेस्ट हरियाणवी फिल्म – छोरियां छोरों से कम नहीं
बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म – भुलन दी मेज
बेस्ट तेलुगु फिल्म – जर्सी
बेस्ट तमिल फिल्म – असुरन
बेस्ट पंजाबी फिल्म – रब दा रेडियो 2
बेस्ट मलियाली फिल्म – कला नोत्तम
बेस्ट मराठी फिल्म – बारडो
बेस्ट हिंदी फिल्म – छिछोरे

gadget uncle desktop ad

बेस्ट फीमेल प्लेबैक – सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
बेस्ट मेल प्लेबैक – पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी
बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका
बेस्ट एक्टर – मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष
बेस्ट डायरेक्टर – संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन 

बेस्ट पॉप्युलर फिल्म – महर्षि
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर – हेलन (मलयालम) 
बेस्ट फीचर फिल्म – मलयाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला

Leave A Reply

Your email address will not be published.