Xiaomi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च को तैयार | कीमत जानकर हैरान रह जाऐंगे

0

Redmi Note 11T 5G: स्मार्टफोन की दुनिया में सस्ते और अच्छी क्वालिटी के फोन का चलन Xiaomi कंपनी के द्वारा ही हुआ है और सबसे पहला सस्ता 5G फोन लाने का चलन भी Xiaomi ने ही शुरू किया है. इस बार Xiaomi एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है. Xiaomi इस बार अपने यूज़र्स के लिए बजट 5G स्मार्टफोन बाज़ार में लाने जा रही है।

Xiaomi का बजट 5G फोन

Sponsored Ad

जी हां, Xiaomi कंपनी एक नया बजट 5G फोन ला रही हैं. कंपनी ने कम बजट के नऐ स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G को Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट करवा दिया है और जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन की सेल को जल्द ही शुरू करने जा रही है।

xiaomi redmi note 11t 5g
Redmi Note 11T 5G

Redmi Note 11T 5G की ख़ासियत

बता दें कि कंपनी ने इस फोन में डुअल 5G सपोर्ट दिया है जिसका मतलब है कि आप दोनों ही सिम कार्ड से 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इस फोन में 6.6 Inch की फुल HD+ डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

ये भी पढ़ें Xiaomi का पहला फोल्डेबल फोन Mi Mix Fold

Xiaomi ने इस फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर लगाया है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर वर्क करेगा. कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया है जिसका प्राईमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, साथ ही सैल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

gadget uncle desktop ad

Note 11T 5G कीमत

फिलहाल इस फोन की सही कीमत का तो पता नहीं चला है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 10,000 रुपए की कीमत के अंदर ही उपलब्ध होगा. Xiaomi ने अपने इस नए बजट फोन को Amazon इंडिया की वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट करा दिया है. रेडमी ​इंडिया ने एक ट्वीट करते हुए रेडमी नोट 5जी की लॉन्च डेट जारी की है जो भारत में 30 नवंबर 2021 है।

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1460867870246653952
Leave A Reply

Your email address will not be published.