200 मैगापिक्सल के साथ विश्व का पहला स्मार्टफोन इस कंपनी ने किया लॉन्च, जानिये पूरे स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली, टेक मार्किट में हर दिन नऐ फोन लॉन्च होते ही रहते हैं। सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश में लगी रहती हैं। स्मार्टफोन्स के कैमरे लगातार बढ़िया होते जा रहे हैं और कई फोन तो ऐसे हैं जिनके कैमरे की क्वालिटी किसी प्रोफेशनल DSLR कैमसे से भी अधिक है। ऐसे में एक कंपनी ने अपने फोन में दुनिया का सबसे ज्यादा मैगापिक्सल का कैमरा लॉन्च भी कर दिया है और वो कंपनी है मोटोरोला। मोटोरोला ने अपना नया फ्लैगशिप फोन Moto X30 Pro को लॉन्च कर दिया है।
Moto X30 Pro का मुख्य फीचर
मोटोरोला ने Moto X30 Pro में 200 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है जो दुनिया का पहला 200 मैगापिक्सल वाला स्मार्टफोन बन गया है। कंपनी ने Weibo (चाइनीज़ ट्वीटर) पर एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें Moto X30 Pro के 200 मैगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च की बात कही गई थी। वीबो पोस्ट में कंपनी ने कैमरे की फोकल लेंथ के बारे में भी जानकारी दी थी जिसमें इसकी 35mm, 50mm और 85mm लेंथ बताई गई थी। फोन में तीन कैमरों का सेट्अप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP, सैकेंडरी कैमरा 50MP अल्ट्रावाईड और तीसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा, 2x आप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।
कैमरे में OIS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आप 8K विडियो, 30fps, 4K विडियो, 30fps और 1080p विडियो, 30/60/120/240fps पर शूट कर सकते हैं। अंधेरे में फोटो लेने के लिए, कैमरा सेटअप के साथ ही Dual LED Flash भी दी गई है।
सेल्फी के लिए Moto X30 Pro में 60MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिससे आप 4K विडियो, 30fps और 1080p विडियो, 30fps पर शूट कर सकते हैं। इतने शानदार कैमरा फीचर के साथ ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
Moto X30 Pro के अन्य फीचर्स
कैमरे के अलावा Motorola ने इसमें कुछ ओर फीचर भी दिये जो काफी शानदार हैं। सबसे पहले बात करते हैं इसके डिस्पले की। Moto X30 Pro में 6.7 इंच का ओलेड डिस्पले 1080 x 2400 के रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। 1 बिलियन कलर्स के साथ इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है जिसकी ब्राइटनेस अधिकतम 1250 nits है।
Moto X30 Pro के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 12 सॉफ्टवेयर दिया गया है जो MYUI 4.0 पर काम करता है। बेहतर ग्रफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें Adreno 730 का GPU का इस्तेमाल किया गया है।
फोन, स्पीड के साथ काम करें इसके लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 (4nm) का प्रोसेस्सर मिल जाता हैं। फोन 3 वेरियंट में बाजार में उतारा गया है, 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM. फोन के अन्य फीचर में Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.2, डिस्पले पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C, A-GPS जैसी सुविधाऐं दी गई हैं।
फोन को 2 रंगों, व्हाईट और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। फोन की अनुमानित कीमत 550 यूरो बताई गई है। भारतीय रूपये में इसकी कीमत 45,244 होती है।