Valimai Business: तमिल फिल्म वलीमाई ने 8 दिनों में किया 92 करोड़ का बिजनेस

0

Valimai Business: तमिल फिल्म वलीमाई (Valimai) ने पहले 8 दिनों में 92 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हांलाकि आखिर के दिनों में फिल्म की कलैक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई। फिल्म ने तमिलनाडू में सबसे ज्यादा कलैक्शन की है जो 77 करोड़ की है। इसके अलावा भारत के अन्य स्थानों में फिल्म ने केवल 15 करोड़ रूपये ही जोड़े हैं।

हिन्दी वर्ज़न से केवल 2 करोड़ की कमाई

Sponsored Ad

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार वलीमाई (Valimai) के हिन्दी वर्ज़न का प्रदर्शन पहले हफ्ते खराब रहा। वलीमाई का हिन्दी वर्ज़न केवल 2 करोड़ रूपये की ही कलैक्शन कर सका है। फिल्म का तमिल वर्ज़न भी हिन्दी भाषी क्षेत्रों में कुछ खास कमाई नहीं कर सका। फिल्म रिलीज़ के दूसरे शुक्रवार को ​अधिकतम कमाई ​तमिलनाडू में ही दर्ज की गई लेकिन उसमें भी काफी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म की 8 दिन की ऑल इंडिया कलैक्शन (Valimai Business) इस प्रकार है।

राज्यकलैक्शन
तमिलनाडू77,00,00,000
कर्नाटक / मैसूर5,00,00,000
निजाम / आन्ध्रा5,00,00,000
केरल2,25,00,000
हिन्दी सर्किट2,75,00,000 (2 करोड, हिन्दी, 0.75 करोड़, तमिल/तेलुगु)
Source : Boxofficeindia.com

Valimai हिन्दी वर्ज़न कलैक्शन

वलीमाई के हिन्दी वर्ज़न का कलैक्शन भारत में सभी जगहों पर काफी कम रहा। छोटे B और C सेंटर जहां एक ही स्क्रीन होती है और जिनमें सप्ताह के दिनों में शायद ही कोई कलैक्शन होता है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

फिल्म में बॉलीबुड के कई जानेमाने एक्टर्स ने भी काम किया है। हूमा कुरैशी, जान्हवी कपूर और यामी गौतम ने ‘वालीमाई’ में अपने जानदार अभिनय का जलवा दिखाया है फिर भी फिल्म का हिन्दी वर्ज़न कुछ खास कमाल नहीं कर सका। पिछले 8 दिनों में हिन्दी वर्ज़न का कलैक्शन (Valimai Business) इस प्रकार रहा।

राज्यकलैक्शन
दिल्ली/यूपी40,00,000
ईस्ट पंजाब12,00,000
राजस्थान12,00,000
सीपी बरार18,00,000
सीएल11,00,000
निजाम/आंन्ध्रा6,00,000
वेस्ट बंगाल10,00,000
बिहार10,00,000
आसाम4,00,000
ओड़ीसा6,00,000
Source : Boxofficeindia.com
gadget uncle desktop ad

ये भी पढ़ें: Biopic On Kapil Sharma – कपिल शर्मा के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म का ऐलान

Leave A Reply

Your email address will not be published.