Hindi Blogger बनकर ढेरों कमाएं | कौन से हैं बेस्ट Hindi Blogs 2022

0

दोस्तों इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं उन Hindi Blogger के बारे में जो कमातें हैं अनगिनत पैसा और साथ ही बताऐंगे 2021 के कुछ बेहतरीन Hindi Blogs के बारे में. ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और Hindi Meaning of Blog क्या है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको किसी तरह की कोई शंका नहीं रहेगी। तो आईए शुरू करते हैं।

Hindi Meaning of Blog, ब्लॉग का अर्थ

Sponsored Ad

इंटरनेट की दुनिया में आज वो सब कुछ हो सकता है जिसकी कल्पना भी शायद किसी ने नहीं की होगी. इंटरनेट ने आम आदमी की जिंदगी को बिलकुल बदल कर रख दिया है. हर छोटी सी छोटी जरुरत के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं.

अगर किसी की जॉब चली गई है तो वो इंटरनेट पर अपनी नौकरी तलाशता है, अगर किसी की शादी नहीं हो रही है तो इंटरनेट सर्च करके किसी अच्छी साइट से अपने लिए लाइफ पार्टनर खोजता है. इतना ही नहीं अपने अंदर छिपे टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए भी न जाने कितने ऑपशन ढूंढ लेता है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल आपके इन सब सवालों के जवाब देता कहां से, कैसे आपके सर्च किए सवाल के ढेरों जवाब आपके सामने एक पल में आ जाते हैं. दरअसल इन सवालों के जवाब आप और हम जैसे लोगों के जरिए ही आम जनता तक पहुंचते है जिसके लिए Google ने कई प्लेटफॉर्म मुहैया कराए हैं जिनमें से एक हैं Blogger. जिस पर आप Hindi Blog लिख कर महत्वपूर्ण जानकारी तो दुनिया तक पहुंचाते ही हैं साथ ही अच्छा-खासा पैसा भी कमा लेते हैं

आप में से ज्यादातर लोगों ने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने के बारे में सुना होगा और आप में से न जाने कितने लोगों के तो यूट्यूब चैनल भी होंगे. लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि एक बेहतरीन Hindi Blog बनाकर भी काफी अच्छी कमाई की जाती है

Sponsored Ad

Sponsored Ad

तो आज हम आपको बताते हैं कि आप एक बेस्ट Hindi Blogger कैसे बन सकते हैं और कैसे ढेरों पैसे कमा सकते हैं. तो अगर आपको Blog लिखने से लेकर, ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाने के बारे में एक-एक जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Hindi Blog क्या है और कैसे लिखा जाता है ?

gadget uncle desktop ad

Hindi Blog लिखने से पहले आपको इन तीन शब्दों से रुबरु होना पड़ेगा. Blog, Blogging और Blogger जी हां इन तीनों शब्दों को अच्छे से समझने के बाद आप भी Best Hindi blogger बन सकते हैं

आप हमारी एक अन्य पोस्ट, घर बैठे Blogging Se Paise Kaise Kamaye भी पढ़ सकते हैं।

दरअसल Hindi Blog गूगल द्वारा दिया गया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने विचार लोगों के साथ शेयर कर सकते है. अपनी बातों को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. जिस तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं तो वो आपके दोस्तों तक पहुंच जाती है लेकिन दोस्तों के अलावा बाहरी दुनिया में किसी के पास उस पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. तो अगर आप कोई जरुरी जानकारी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप Hindi Blogger बन कर Hindi Blog लिखना, एक बेहतरीन ऑपशन है.

सीधी भाषा में कहा जाए तो ब्ल़ॉग भी एक वेबसाइट की तरह है लेकिन अंतर इतना है कि ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता ये बिलकुल फ्री में बनती है. और इसका इंटरफेस, यूजर फ्रेंडली होती है जिससे आप आसानी से इस पर काम कर सकते हैं.

ये तो हुआ ब्लॉग, अब आपको बताते हैं Blogging के बारे में. Blogging यानी पोस्ट लिखना, अपनी पोस्ट को सजाना, और उसे पब्लिश करना Blogging कहलाता है. आप का जो भी पसंदीदा विषय जैसे स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, रहस्य जैसे किसी भी विषय पर आप ब्लॉग लिख सकते हैं इसके जरिए कमाई कर सकते हैं

Hindi Blogger कैसे कमाते हैं पैसा ?

Hindi Blogger वो होता है जो पोस्ट लिखता है, अपनी जानकारी देश, दुनिया तक पहुंचाता है और उसकी जानकारी से लोगों को उस विषय को जानने समझने में मदद मिलती है

Sponsored Ad

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सब करने के बाद पैसे कैसे आएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि Hindi Blog से आप  कैसे पैसे कमा सकते हैं और कितना कमा सकते हैं?

Hindi Blog से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

आपको बता दें ब्लॉगिंग से ज्यादातर कमाई, जो एड आपको किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर दिखाई पड़ते हैं, उनसे होती है. सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ये ऐड किसी भी ब्लॉग पर मिलते कैसे हैं. दरअसल ये किसी भी ब्लॉग पर निर्भर करता है कि उस ब्लॉग पर कितने लोगों ने विजिट किया है. जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे उतने ज्यादा आपको गूगल की तरफ से विज्ञापन मिलेंगे.

दरअसल ये Ads गूगल के प्रोग्राम Google Adsense के जरिए दिखाई पड़ते हैं. इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Google Adsense Approval लेना पड़ता है और एक बार ये एप्रूवल मिल जाए तो आपकी कमाई शुरु हो जाती है

Hindi Blogger कितना पैसा कमाते हैं ?

Hindi Blog से कितनी कमाई होती है, आप एक दिन में कितना कमा सकते हैं ये निर्भर करता है आपके ब्लॉग पर विजिट करने वाले यूजर्स पर. एक दिन में आपके ब्लॉग पर कितने लोगों ने विजिट किया है, कितने लोगों ने आपके ब्लॉग को पढ़ा है ये उस पर निर्भर करता है।

आपने किस विषय पर ब्लॉग लिखा है आपको बता दें कि इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी, गैजेट्स का CPC (cost per click) रेट ज्यादा होता है और शायरी, मनोरंजन या कोई अन्य जानकारी पर CPC रेट कम होता है। मान लीजिए आपके ब्लॉग पर एक महीने में 1 लाख यूनिक विजिटर्स ने विजिट किया है तो आपकी इनकम भी करीब 1 लाख रुपया महीना होगी यानी आपकी ब्लॉग को जितना ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी

क्या पहले दिन से ही शुरु हो जाती है कमाई ?

आपको बता दें वैसे तो ब्लॉग लिखने के पहले दिन से ही आपकी कमाई शुरु हो जाती है लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आप एक हफ्ते में कम से कम 3 या 4 पोस्ट जरुर लिखें जो कम से कम 1000 शब्दों की हो, जैसे-जैसे आपकी पोस्ट देखी और पढ़ी जाएगी वैसे-वैसे आपकी इनकम बढ़ती चली जाएगी

हो सकता है हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपका मन अपने पसंदीदा विषय पर ब्लॉग लिखने का हो जाए लेकिन समस्या ये कि आखिर शुरु कैसे किया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ easy step follow करके आप Hindi Blog बनाने की शुरुआत कर सकते हैं

वैसे तो Google ने ब्लॉग बनाने के लिए कई Free प्लेटफॉर्म दिए हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर और यूजर फ्रेंडली हैं Blogger और WordPress जी हां इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आप अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है. तो सबसे पहले बात करते हैं Blogger की.

Blogger पर Hindi Blog कैसे बनाएं ?

Blogger प्लेटफॉर्म Free Hindi Blog बनाने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. कई सक्सेसफुल ब्लॉगर ने अपने करियर की शुरुआत इसी गूगल सर्विस के साथ की थी. तो आप भी क्यों न Blogger से ही अपने ब्लॉग की शुरुआत करें

1. सबसे पहले साइट ओपेन करने के लिए www.blogger.com पर जाएं

2. अब Blog Create करने के लिए अपने gmail account से साइन अप करें

3.  Singup करते ही आपको 2 ऑपशन नजर आएंगे, Google+ Profile और Blogger Profile

4. इसके बाद आप किसी भी एक ऑपशन को select कर सकते हैं जिससे आपकी profile set हो जाएगी

5. इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें

यहां आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर सामने आ जाएगी, जहां आपको सबसे पहले अपने blog के लिए टॉपिक select करना है.

Title : सबसे पहले Title लिखते समय आपको थोड़ा ध्यान देना होगा, जैसे आपके ब्लॉग का address है www.motapakaiseghataye.com  तो आप title में लिखेंगे  motapa kaise ghataye

Address :  इसके बाद बारी आती है आपके blog के address की, आपको बता दें, blog का address वो होता है जिसे लोग सर्च करते हैं और आपके blog तक पहुंचते हैं. तो आप अपनी पसंद का address यहां पर दे सकते हैं. अगर आपका दिया हुआ address available होगा तो मैसेज आएगा “This Blog address is available”

Theme : आपका ब्लॉग लगभग तैयार हो गया है अब आप इसे और सुंदर बनाने के लिए एक प्यारी सी theme select कर सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर होता है कि आप अपने ब्लॉग की Theme किस तरह की रखना चाहते है और ये theme आप बाद में change भी कर सकते हैं

Last step में आप Create Blog पर क्लिक करेंगे और क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करें और बाद में उसे Google Adsense से जोड़ना न भूलें क्योंकि पैसे तो यहीं से आएंगे

इसके बाद आपको बताते हैं कि आप दूसरे प्लेटफॉर्म यानी WordPress.com पर भी अपना blog create कर सकते हैं. WordPress पर आप website और Blog दोनों बना सकते हैं.

WordPress पर Hindi Blog कैसे बनायें ?

1. www.wordpress.com पर जाना है और उसमें Sign Up कर क्लिक करना है।

2. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जाता है जिसमें आपको अपने blog का नाम , categories और Goal select करना है

3. इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है

Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कुछ सवाल आएंगे जिनका जवाब आपको Fill करने पड़ेगें, जैसे आप अपनी साइट का क्या नाम देना चाहते, आपकी साइट किस बारे में है, आपकी साइट का प्राइमरी गोल क्या है इन सब सवालों के जवाब आपको fill करने पड़ेंगे जिसके बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना पड़ेगा,

4. अब अपने Blog का address डाल कर Free blog address select करें

5. इसके बाद आपको अपने blog के लिए plan select करना होगा, इसमें आप free Plan को select करें और फिर Start with free पर क्लिक करें

अब last step में आपको अपने Gmail account का address डालकर continue बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद WordPress पर आपका free blog बनकर तैयार हो जाता है 

तो अगर आप में टैलेंट है कुछ अच्छा लिखने का और अगर किसी विषय पर आपकी पकड़ मजबूत है तो आपको एक successful Hindi Blogger बनने से कोई रोक नहीं सकता है और आप जितना अच्छा Hindi Blog लिखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी income होगी. साथ ही आप इंडिया के टॉप Hindi Blogger की लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे

भारत के टॉप Hindi Blogger 2022

Hindime (.) net : वैस तो कई टॉप Hindi blog है लेकिन कुछ ब्लॉग के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिनमें एक है Hindime (.) net जो कि टेक्नालॉजी, एससीओ, मनी मेकिंग और ब्लागिंग के लिए जाना जाता है। इस वेबसाईट को 2016 में चन्दन नाम के Hindi Blogger ने बनाया था। एडसेंस और एफिलियेट मार्केटिंग इस ब्लॉग की कमाई के सा​धन हैं। इस ब्लॉग पर टेक्नालॉजी से सम्बधित पोस्ट को बहुत ही साधारण भाषा में बताया जाता है।

Mybigguide (.) com : टॉप Hindi Blogger श्रेणी में दूसरे स्थान पर हैं Mybigguide (.) com इस Hindi blog को अभिमन्यु भारद्वाज ने 2014 में शुरू किया था जो कि टेक्नोलॉजी पर आधारित है यहां आपको कम्पयूटर से ​सम्बधित कई सारी जानकारियों साधारण भाषा में पढ़ने को मिल जाऐंगी। इस ब्लॉग की कमाई का जरिया भी एडसेंस ही है।

Techyukti (.) com : Hindi Blogger लिस्ट में अगले पायदान पर हैं सतीश कुशवाहा जिन्होने  2016 में टेकयुक्ति नाम का Hindi blog शुरू किया था। टेकयुक्ति पर आप टेक्नोलॉजी के हिन्दी आर्टिकल पढ़ स​कते हैं जैस कि वेबसाईट, एसईओ, इंटरनेट मार्केटिंग आदि। सतीश कुशवाहा का यूट्यूब पर एक चैनल भी है। उस चैनल से भी इनकी अर्निंग होती है। कमाई का साधन ऐडसेंस और ऐफिलियेट सर्विसिज़।

टॉप Hindi Travel Blog

hinditravelblog (.) com : ये ट्रेवल ब्लॉग जय भास्कर ने शुरू किया था जिस पर आप अलग-अलग जगहों की यात्रा का विवरण पढ़ सकते हैं जय भास्कर ट्रेवल से सम्बधित Hindi Blogger है और इसकी कमाई का साधन भी एडसेंसे और एफिलियेट मार्केटिंग ही है।

traveljunoon (.) com : रनजीत कुमार ट्रेवल जुनून के संस्थापक हैं और वे ट्रेवल से जुड़े Hindi Blogger हैं इसका ट्रेवल के Hindi blog पर आप देश कि लगभग हर स्थान की जानकारी जान सकेंगे। इनकी कमाई का साधन भी गूगल ऐडसेंस ही है।

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Hindi Blogger और टॉप Hindi Blogs जरूर पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के बारे आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जाकर अवश्य बताऐं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.