Piaggio ने एक साथ लॉन्च की 5 Bikes, एक मॉडल की कीमत 23 लाख से भी ज्यादा

0

इटली की कंपनी Piaggio ने इंडिया में अपनी बाइक्स की एक पूरी सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है जिसमें Tuono, Aprilia और Moto Guzzi सीरीज की बाइक शामिल है। इन बाइक्स की कीमत किसी भी फोर-व्हीलर जितनी है।

टू-व्हीलर कंपनी Piaggio India के हेड ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा कि, “Aprilia एक फ्लैगशिप बाइक है और हम इसे भारत में पैश करके बेहद गर्व महसूस कर रहे है हम चाहते है कि भारत के यूजर्स एपरीलिया की इस नई टेक्नोलॉजी का अनुभव ले”

Sponsored Ad

Piaggio Aprilia Bike सीरीज़ के फीचर्स

इटली की कंपनी Piaggio ने एपरीलिया सीरीज की दो Bike RS660 और RSV4 को लॉन्च किया है।

यदि बात करें RS660 के एक्सटीरियर की तो इसमें ट्वीन-पोड एलईडी हेडलाईट फ्रंट और स्प्लिट सीट दी गई है। इसमें 660CC का पैरैलल-ट्वीन, क्विड कूल्ड इंजन लगा है और इसमें 6 गियर बॉक्स लगा है। यह बाइक 100 BHP की पावर और 67nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। एपरीलिया की दूसरी बाइक RSV4 में 1099CC की मोटर लगी है जो कि 214 BHP की पावर और 125nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Piaggio Tuono Bike सीरीज़ के फीचर्स

Sponsored Ad

Sponsored Ad

साथ ही कंपनी ने Tuono series की भी 2 Bikes को लॉन्च किया है जिसमें पहली है 660 और दूसरी है V4. Tuono 660 जो रफ्तार के शौकीन लोगों के लिए बनाई गई है इसमें 660CC का इंजन है. जो 95 BHP की पावर और 67nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें डुअल चैनल और टयूबलैस टायर दिए है। इसकी दूसरी बाइक 1077CC इंजन के साथ आती है जो कि 173 BHP की पावर और 121nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। बाजार में इसकी टक्कर BMW S 1000XR से है।

Piaggio Moto Guzzi V85TT Bike के फीचर्स

gadget uncle desktop ad

इन चारो बाइक के साथ साथ कंपनी ने Moto Guzzi V85TT को भी लॉन्च किया है जिसमें 83CC का इंजन लगा है और यह 80 BHP की मैक्सिमम पावर और 80nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें भी 6-स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।

Piaggio Bikes सीरीज़ की कीमत

Piaggio ने एपरीलिया सीरीज की बाइक RS660 की एक्स शो रूम कीमत 13.39 लाख रुपए है, तो वहीं RSV4 की एक्स-शोरूम कीमत 23.69 लाख रुपए है।

जंहा तक Tuono 660 की बात है तो इसकी एक्स शो रूम क़ीमत 13.09 लाख रुपए है, तो वहीं इसके दूसरे माडॅल V4 की एक्स शो रूम क़ीमत 20.66 लाख है।

Piaggio की नई सीरीज की आख़िरी बाइक Moto Guzzi की एक्स शोरूम क़ीमत 15.40 लाख रुपए है।

कहां से खरीद सकते है?

Piaggio कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स को आप देशभर में मौजूद कंपनी के Motoplex पर जा कर खरीद सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.