Google कैसे रखता है आपकी हर एक्टिविटी पर नजर, कैसे करें ब्लॉक

0

आज हम इंटरनेट युग में जी रहे हैं. हमारा हर काम लगभग इंटरनेट की मदद से ही पूरा होता है ऐसे में हर कोई गूगल का इस्तेमाल करता ही है क्योंकि गूगल से मिली जानकारी 100 फीसदी सच होती है, लेकिन क्या आपको पता है गूगल आपकी हर हरकत पर नजर रखता है. आपके फोन का पूरा डेटा गूगल के पास होता है.

गूगल से आपकी कोई भी सोशल एक्टिविटी छिप नहीं सकती है जी हां ये सौ फीसदी सच है कि गूगल जितना ज्यादा आपके काम में मददगार साबित होता है उतना ही ज्यादा आपकी पर्सनल एक्टिविटी भी फॉलो करता है.. आप कहां जाते हैं क्या सर्च कर रहे हैं कौन सी साइट खोल रहे हैं, गूगल के पास आपकी सारी सोशल जानकारी होती है.. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप गूगल की इस तीसरी नजर से बच सकते हैं यानी कैसे आप गूगल लोकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं

Sponsored Ad

इसके अलावा यदि आप नहीं चाहते कि गूगल आपकी इंटरनेट सर्फिगं पर नज़र न रखे तो इसके लिए आप किसी विशेष साईट को गूगल क्रोम के इनकोगनिटो मोड में ओपन करें। गूगल क्रोम के उपर और दाईं तरफ तीन डॉट्स को टच करें और New incognito tab पर क्लिक करें। इस टैब में सर्च किये गऐ रिज़ल्ट्स पर गूगल नज़र नहीं रखता और आपकी ​सर्च हिस्ट्री में भी शामिल नहीं करता।

ऐसे करें फोन में लोकेशन ट्रैकिंग ऑफ

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा 
  • इसके बाद फोन में लोकेशन डेटा पर क्लिक करना होगा 
  • यहां आपको लोकेशन परमिशन के लिए स्वाइप On\Off ऑपशन मिलेगा
  • इस ऑपशन में लेफ्ट स्वाइप करने पर लोकेशन परमिशन ऑफ हो जाएगी। और राइट स्वाइप करने पर  लोकेशन परमिशन ऑन भी किया जा सकेगा 

इसके अलावा आपके फोन में लोकेशन ब्लॉक करने का दूसरा ऑपशन भी है

Sponsored Ad

Sponsored Ad

गूगल सैटिंग से भी बंद किया जा सकेगा लोकेशन ट्रैकिंग

  • इसके लिए आपको Google अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन पर जाना होगा
  • इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा
  • फिर  Privacy & Personalization ऑपशन पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद एक्टिविटी कंट्रोल में जाकर Location History पर क्लिक करना होगा
  • जहां लेफ्ट स्वाइप करेके लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ कर सकेंगे
gadget uncle desktop ad

गूगल सर्च में जल्द आएगा डार्क मोड, बदलेगा सर्च करने का तरीका

गूगल आए दिन अपने यूजर्स के लिए एडवांस फीचर्स लाता रहता है, इसी कवायद में अब कंपनी ने डार्क मोड की टेस्टिंग शुरु कर दी है. इस टेस्टिंग के बाद यूजर्स को सर्चिंग में शानदार एक्सपीरिंयस मिलने वाला है. गूगल एंड्राइड यूजर के लिए तो पहले ही डार्क मोड फीचर उपल्ब्ध करा चुकी है लेकिन अब डेस्कटॉप यूजर के लिए भी डार्क मोड फीचर लाने वाली है

Leave A Reply

Your email address will not be published.