शादी के बाद ‘दीया’ का पहला ट्वीट, ट्वीट कर क्या बोलीं बॉलीवुड स्टार दीया मिर्जा?

0

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधे तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी है. दीया मिर्जा ने मुंबई के बिजनैसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए हैं. अपनी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल से’ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है. शादी के बाद दीया मिर्जा ने ट्विटर पर अपनी शादी को लेकर एक ट्वीट किया है. थोड़ी ही देर में दिया के इस ट्वीट को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

दीया के इस ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें शादी की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. दीया ने ट्वीट कर के लिखा है. “प्यार एक एक ऐसी धूरी है  जिसे हम घर कहते हैं। इसकी दस्तक को दरवाजा खोलकर सुनना एक बड़ा चमत्कार है. भगवान करे सभी अनसुलझी पहेलियां अपनी जगह पा कर सुलझ जाएं, भगवान करे सभी टूटे हुए दिल जुड़ जाएं. और भगवान करे प्यार का चमत्कार हमारे आसपास रहने वाले सभी लोगों में लगातार फैल जाए

Sponsored Ad

https://twitter.com/deespeak/status/1361583724018601986

शादी के बाद बांटी काजू कतली

बता दें शादी की रस्मों में मेंहदी से लेकर फेरे तक दीया ने सभी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सोमवार को दीया और वैभव रेखी की शादी दीया के आवास पर ही हुई. दीया की शादी की वायरल फोटोज में दीया दुल्हन बनी, लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दीया जिस सोसाइटी में रहती हैं उस सोसाइटी के एक ब़े गार्डन में उनकी शादी हुई है. शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल मीडिया से मुखातिब हुआ जहां दीया ने सभी को काजू कतली की मिठ्ई बांटी. दीया के पति भी मुंबई के ही पाली हिल इलाके में रहते हैं.

पूर्व मिस एशिया पैसिफिक और बॉलीवुड एक्ट्रैस दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में उनके बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से हुई थी, लेकिन साल 2019 में किन्ही कारणों से दोनों का सेपरेशन हो गया. वहीं वैभव की शादी उनकी योगा कोच सुनैना से हुई थी. वैभव की पहले से एक बेटी भी है

दीया की शादी से पहले आखिरी फिल्म ‘थप्पड़’ थी. जिसमें दीया ने शिवानी नाम की लड़की का किरदार निभाया था. दीया मिर्जा ने 2019 में वेब सीरीज ‘काफिर’ के लिए भी काम किया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.