Gamers के लिये एक बड़ी ख़ुशखबरी, ASUS ने Launch किये तीन Gaming Phones

0

ASUS ने अपने तीन नए Gaming Phones Launch किये है ASUS ने इन गेमिंग फ़ोन्स का नाम वनिला ROG Phone 5, Asus ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate रखा है। ASUS ने दावा किया है कि Latest ROG डिवाइस 18GB RAM के साथ आने वाला कंपनी का पहला फ़ोन है जबकि NUBIA ने हाल ही में 18GB RAM वाला Red Magic 6 Transparent Edition लॉन्च किया है।

Asus ROG Phone 5 की शानदार Specifications

Sponsored Ad

ASUS ने अपने वनिला Asus ROG Phone 5 को इंडिया में दो वेरिएंट में निकाला है पहला 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाला है और दूसरा 12GB RAM/256GB स्टोरेज वाला है। इसमें 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले लगी है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह 5G को सपोर्ट करता है। इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा है और यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।

इसकी डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास (Victus) द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है और पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 3 की सपोर्ट भी दिया गया है। Asus ROG Phone 5 में तीन रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 13 मेगापिक्सल का Ultra-wide-angle कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का Macro-shooter दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

ASUS ने Asus ROG Phone 5 Pro को 16GB RAM/512GB स्टोरेज में निकाला है और Asus ROG Phone Ultimate को 18GB RAM/512GB स्टोरेज में। ROG Pro मॉडल में AMOLED डिस्प्ले लगी है जबकि Ultimate मॉडल में Monochrome AMOLED डिस्प्ले लगी है। इन तीनों फोन्स में ड्यूल-सेल बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम है।

Asus ROG Phone 5 की भारत में कीमत

Sponsored Ad

Sponsored Ad

Asus ROG Phone 5 वेरिएंट 8GB RAM/128GB स्टोरेज की कीमत 49,999/- है। Asus ROG Phone 5 वेरिएंट 12GB RAM/256GB स्टोरेज की कीमत 57,999/- रखी गयी है। वहीं ASUS ROG Phone 5 Pro की कीमत 69,999/- और Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत 79,999/- रखी गयी है।

ASUS ROG Phone 5 शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर online सेल के लिए 15th अप्रैल को दोपहर 12 बजे से मिलेगा पर ASUS ROG Phone 5 Pro और ASUS ROG Phone 5 Ultimate की उपलब्धता का अब तक कुछ पता नहीं चला है। ये गेमिंग स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म वाइट कलर में उपलब्ध होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.