Tiktok को टक्कर देगी भारत की “Mitron” App

0

आपको ज्ञात होगा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भारत की जनता से “लोकल के लिए वोकल” होने के लिए आह्वान किया था. अब इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है और इसका असर चीनी App Tiktok पर पड़ता दिख रहा है.

चाइनीज़ ऐप Tiktok जिसे गूगल प्ले स्टोर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और अब उसकी रेटिंग गिरकर 1.5 हो चुकी है और साथ ही स्वदेशी ऐप “Mitron” लॉन्च हो चुकी है जो की गूगल प्ले स्टोर पर बहुत पॉपुलर हो रही है. Mitron App आई आई टी रूड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल एवं टीम के द्वारा बनाई गई है और ये Android और iOS दोनों Platform पर उपलब्ध है. हाल ही में एसिड अटैक जैसे कंटेंट को लेकर चीनी एप Tiktok चर्चा में रही और इस तरह के कंटेंट के बाद टिक टॉक को बैन करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी

Sponsored Ad

Download Mitron App on Google Play Store

टिक टॉक एप के ऐसे मुश्किल समय में स्वदेशी एप Mitron ने प्ले स्टोर पर उसकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है. प्ले स्टोर के अनुसार मित्रों ऐप भारत में पॉपुलर ऐप बन गई है. आपको बता दें कि Mitron App एक महीने पहले ही लॉन्च की गई है और इतने कम समय में यह पचास लाख से ज्यादा फोन में डाउनलोड हो चुकी है इतने कम समय में इसकी पापुलैरिटी को देखकर यह लग रहा है कि यह स्वदेशी ऐप, टिक टॉक को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यही नहीं टिक टॉक की रेटिंग कम होने का कारण कैरी मिनाटी का रोस्ट वीडियो भी है कैरी मिनाटी एक भारतीय यूट्यूबर है जिसने अपने वीडियो में टिक टॉक को बहुत बुरा भला कहा था जिसके बाद यूट्यूब के द्वारा कैरी मिनाटी (अजय) के वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया. इसमें आपको यह भी जानना जरूरी है कि कैरी मिनाटी के यूट्यूब सब्सक्राइबर करोड़ों में है कैरी द्वारा वीडियो बनाने के बाद, उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स ने टिक टॉक की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर कम करनी शुरू कर दी.

इसके अलावा टिक टॉक के एसिड अटैक के कंटेंट को इतना वायरल किया गया की यह बात भारत के महिला आयोग तक भी पहुंच गई

Sponsored Ad

Sponsored Ad

कैसे होगा Mitron App को फायदा

Mitron App को दो तरह से फायदा हो सकता है. पहला तो यह कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्पीच में कहा गया था “लोकल के लिए वोकल” होना है इससे स्वदेशी ऐप को फायदा मिल सकता है

gadget uncle desktop ad

और दूसरा कारण है कोरोनावायरस क्योंकि यह जगजाहिर है कि कोरोना का ओरिजिन चाइना है जिसके कारण पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ नाराजगी है जबकि टिक टॉक भी चाइना की ही ऐप है इसलिए टिक टॉक की जगह Mitron App को फायदा मिल सकता है

क्या Mitron App, Tiktok से आगे निकल पाएगा?

Mitron App आगे चलकर कितना पॉपुलर होगी इसके बारे में कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी क्योंकि आपको बता दें टिक टॉक भारत के अलावा अन्य देशों में भी बहुत पॉपुलर है और एक बड़ी कंपनी बाइट डांस इस ऐप के पीछे काम करती है

बात अभी की करें तो यह जानना जरूरी है कि Mitron App गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल 11वें स्थान पर है जबकि आरोग्य सेतु एप पहले स्थान पर है दूसरे स्थान पर है Tiktok और तीसरे नंबर पर फेसबुक की WhatsApp है

कैसे काम करता है Mitron App

Mitron App बिल्कुल Tiktok की तरह ही काम करता है इसमें आप टिक टॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं यह एक सोशल प्लेटफॉर्म है जिस पर वीडियो एडिट कर सकते हैं और एडिट के पश्चात दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं Mitron App 7.9 MB का है और टिक टॉक की तरह ही Mitron App भी आपके फोन के तमाम परमिशन एक्सेस करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.