Realme GT 5G, नया Flagship फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च को तैयार

0

Realme GT 5G फोन चीन में मार्च महीने में और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जून महीने में लॉन्च हो गया था और अब यह फोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने जा रहा है। Realme का ये फ्लैगशिप फोन, 120Hz के रिफ्रेश रेट के स्मूद एक्सपीरियंस के साथ मार्केट में उतरने वाला है।

कब होगा लॉन्च और कहां से ले सकते है?

Sponsored Ad

Realme ने इस फ़ोन के लॉन्च के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अलग पेज बनाया है और साथ ही फ्लिपकार्ट वेबसाइट से भी आप Realme GT फोन को 18 अगस्त 2021 से दोपहर 12:30 बजे से बुक कर सकते है। Realme इस लॉन्च इवेंट का अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारण करने जा रहा है।

Realme GT फोन के एक ही साथ तीन Variant लॉन्च होंगे जिसमें एक Realme GT 5G और दूसरा Realme GT Master Edition और तीसरा Realme GT Master Explorer Edition है। इनके साथ ही Realme कंपनी अपने Realme Book Slim को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है।

Realme GT 5G की Specifications

Sponsored Ad

Sponsored Ad

अगर बात करे Realme GT 5G की तो इस फोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले लगी है साथ ही इसमे Qualcomm Snapdragon 888 प्रॉसेसर लगा है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा और 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के तीन बैक कैमरा लगे है। Realme GT 5G फ़ोन में 8GB RAM और 128GB Storage है इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है और इसमे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।

Realme GT 5G Master Edition

gadget uncle desktop ad

Realme GT Master Edition फोन में भी 6.43 इंच की डिस्प्ले लगी है जिसमें 1080×2400 pixels की Resolution है और इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रॉसेसर लगा है। साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा और 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के तीन बैक कैमरा लगे है। Realme के इस फ़ोन में भी 8GB RAM और 128GB Storage है और साथ ही इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है और इस फ़ोन में भी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Realme GT 5G Master Explorer Edition

वही Realme GT Master Explorer Edition फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले लगी है इसका Resolution भी 1080×2400 pixels है, इस वेरिंयट में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर लगाया गया है इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरा लगे है इसमे भी 8GB RAM और 128 GB Storage Capacity दी गई है इसकी बैटरी भी 4500mAh की है और इसमें भी एंड्रॉयड 11 दिया जा रहा है।

हालांकि Realme कंपनी ने इन फ़ोन्स की कीमत अभी तक जारी नहीं की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.