मौत से पहले सरदूल के लिए पत्नी ने मांगी थी दुआ, FB पर शेयर की थी खूबसूरत तस्वीरें

0

नित्त खैर मंगा सोहनेया मैं तेरी, दुआ ना कोई होर मंगदी… जी हां  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की शान सरदूल के लिए लिखी पत्नी की ये लाइनें उनकी मौत से कुछ दिन पहले की ही हैं जब उन्होंने अपनी शादी की 28वीं सालगिरह मनाई थी, इस मौके पर पंजाबी सिंगर और एक्ट्रैस अमर नूरी ने इस समारोह की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थी और लिखा था-  नित्त खैर मंगा सोहनेया मैं तेरी, दुआ ना कोई होर मंगदी…।

जिस वक्त सरदूल की पत्नी ने ये लिखा होगा उस समय ये बिलकुल भी नहीं सोचा होगा कि इस बार भगवान उनकी दुआ कबूल नहीं करेगा, 60 साल की उम्र में पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर आखिर कोरोना से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया. सरदूल काफी समये से एक लंबी बीमारी से जंग लड़ रहे थे, उन्होंने मोहाली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली..

Sponsored Ad

सीएम अमरिंदर ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

उनकी मौत से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री आहत है, सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है “लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था.”

Sponsored Ad

Sponsored Ad

कपिल ने साझा की सरदूल के साथ बेटी की तस्वीर

उनकी मौत पर कॉमेडियन कपिल शर्मा और मशहूर सिंगर दिलेर मेंहदी ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है कपिल शर्मा जो सिंगिग के शौक रखते हैं सरदूल की मौत से काफी आहत हैं..

gadget uncle desktop ad

कपिल ने सरदूल की एक पुरानी पोस्ट भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि “बहुत ही दुखदायक ख़बर है, इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहड़ी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, आप बहुत याद आएँगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1364484013184847876
Source : Twitter@KapilSharmaK9

साथ ही कपिल ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सरदूल के हाथ में कपिल शर्मा की बेटी है और वो पंजाबी मूल मंत्र ‘एक ओंकार’ पढ़ रहे हैं

ट्विटर पर कपिल शर्मा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पंजाब के मशहूर सिंगर दिलेर मेंहदी ने भी शोक व्यक्त किया है और लिखा है

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1364487464065269762
Source : Twitter@KapilSharmaK9

हाँ भाजी मेरी वी १५ दिन पहलाँ गल होई सी। साडा प्यार १९८२ दा है जदो भाजी कीर्तन करदे सी। बोहोत बोहोत दुःख होया| ऐना सोहना वड्डा गायक ता हयाती जींदे रेहेनगे

Sponsored Ad

वहीं पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांज ने भी ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है और लिखा है “पंजाबी म्यूजिक दी शान”

सरदूल की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है, कोई उनके गाने पोस्ट कर रहा है तो कोई उनके साथ तस्वीर शेयर कर उनको याद कर रहा है

‘जग्गा डाकू’ फिल्म में काम किया था सरदूल सिकंदर ने

सरदूल पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे उनका सिंगिंग सफर काफी शानदार था उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं जिन्हें पंजाब के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है, उनके हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी चौड़ी है.. इतना ही नहीं सरदूल ने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें से एक ‘जग्गा डाकू’ भी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.