विश्व का सबसे पहला फोल्डेबल लेपटॉप, CES 2020 में लिनोवो ने किया लॉन्च

0

लॉस वेगास (United States of America) में आयोजित एक इलेक्ट्रॉनिक प्रदशर्नी CES 2020 में विश्व का सर्वप्रथम फोल्डेबल लेपटॉप, थिंकपैड X-1 लिनोवों द्वारा लॉन्च किया गया

ये एक बड़े टैबलेट की तरह दिखने वाल डिवाइस है और इसमें रोचक तथ्य यह है कि इसकी 13.3” इंच की स्क्रीन फोल्ड हो सकती है। लिनोवो का कहना है कि ये विश्व का सबसे पहला फोल्ड होने वाला कम्पयूटर है जिसे एक डायरी की तरह आसानी के साथ कैरी किया जा सकता है।

Sponsored Ad

साल 2020 के आखिर ये पीसी मार्किट में उपलब्ध हो सकता इसकी कीमत $2,499 है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 1,79,466 रूपये है।

थिंकपैड X-1 फोल्ड का स्पैसीफिकेशन

जहां तक डिस्पले की बात की जाए तो इसमें मिलती है 13.3”  इंच की ओलेड ​स्क्रीन और इसके साथ ही एक की-बोर्ड जो ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट होता है ये की-बोर्ड फोल्डेबल स्क्रीन के साथ फिक्स भी हो सकता है।

इसमें माईक्रोसाफ्ट 10 का आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें  5G स्पीड की कनेक्टीविटी भी मिलेगी ग्रेविटी सेंसर के कारण इसे हॉरिजेन्टल और वर्टिकल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है स्क्रीन को फोल्ड करने पर एक वर्चुअल की-बोर्ड भी अपने आप पॉप हो जाता है जो कि टच स्क्रीन की-बोर्ड है इसके अलावा ब्लूटूथ की-बोर्ड को भी अटैच करके आसानी से टाइप किया जा सकता है

Sponsored Ad

Sponsored Ad

थिंकपैड X-1 में फोन के समान लॉक और अनलॉक बटन और वाल्यूम अप डाउन बटन दिये गए हैं मात्र  1 KG का यह पीसी दुनिया अनोखा डिवाइस है

डिस्पले: 13.3” डिस्पले 2048×1536 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ

gadget uncle desktop ad

प्रोसेसर: इंटेल का लेकफील्ड प्रोसेसर

रेम और स्टोरेज: 8GB रैम और 1TB का ऑनबोर्ड स्टोरेज

कनैक्टीविटी: 4G/5G, सिमकार्ड ट्रे के साथ

बैटरी: फास्ट चार्जिंग बैटरी, 2 USB C-टाइप पोर्ट के साथ। एक बार चार्ज करने पर 50 घन्टे का बैकअप

कैमरा: 5 मेगापिक्सल वेब कैम, एक एक्टिव पेन जिससे लिखने, ड्राइंग जैसे कई काम किये जा सकते है। और लेदर कवर के साथ एक किक स्टैंड भी दिया है।

लिनोवो थिंकपैड X-1 की एक झलक के लिए यहां क्लिक करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.