कौन हैं बेबी Samayra Thapa जिनका Dance Deewane-3 में है बेसब्री से इंतज़ार

0

गालों पर डिंपल, माथे पर काला टीका, मनमोहक सी क्यूट अदाएं, बता दें यहां हम किसी स्टारकिड नहीं बल्कि इंटरनेट सेनसेशन समायरा थापा (Samayra Thapa) की बात कर रहे हैं. जी हां ये वही समायरा है जिन्होंने इंटरनेट पर अपने सुपर डांस से तहलका मचा दिया है. इनके डांस मूव्स और लिप सिंकिग की दुनिया फैन हो गई है.  

3 साल की Samayra Thapa हैं एक नेपाली बेबी

Sponsored Ad

3 साल की छोटी सी उम्र में ऐसा शानदार डांस देखकर आप यही कहेंगे कि ये गॉड गिफ्टेड है क्योंकि सिर्फ 3 साल की उम्र में इसे सभी गानों के लिरिक्स पूरी तरह याद हैं. आप अगर प्यारी समायरा के डांस वीडियोज़ देखेंगे तो पाएंगे कि वो लाजवाब तरीके से गाते हुए गाने के एक्सप्रेश्न्स देती हैं. बता दें समायरा नेपाल की रहने वाली हैं और अपनी डांस अदायगी से नेपाल का नाम रोशन कर रही हैं

Dance Deewane-3 में होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

समायरा इन दिनों Dance Deewane-3 को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां डांस दिवाने 3 के ऑडिशन्स में समायरा अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस क्यूट बेबी के साथ शो के जजेस माधुरी, धर्मेश और तुषार कालिया साथ शो के होस्ट राघव ने जमकर मस्ती की. प्रोमो में समायरा के डांस को सस्पेंस रखा गया है. समायरा इस शो में अपनी डॉल के साथ नजर आएंगी. वहीं माधुरी ने बेबी समायरा की तारीफ करते हुए कहा ‘’ कितनी क्यूट हो तुम’’

Sponsored Ad

Sponsored Ad

2020 में Tik Tok से बनी इंटरनेट सेंसेशन

gadget uncle desktop ad

समायरा ने साल 2020 में Tik Tok पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से इंटरनेट की दुनिया में आगाज किया था. जिसके बाद उनके डांस वीडियोज़ देखते ही देखते इतने वायरल हो गए कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखे जाने लगे. समायरा का यूट्यूब चैनल भी है जिसके 150K सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम की बात की जाए तो समायरा यहां भी काफी हिट हैं और उनके करीब 100k फॉलोअर्स हैं.

मासूम समायरा नए से लेकर पुराने गानों पर लाजवाब डांस करती हैं और उनके हर वायरल वीडियो को लाखों करोड़ों लाइक्स मिलते हैं. इन दिनों लोग समायरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इस पर कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोग इतनी छोटी सी उम्र में उनके टैलेंट को देखकर हैरान हैं. फिलहाल दर्शक समायरा को डांस दिवाने 3 में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां उन्हें इस नन्ही परी की मासूम अदाएं के नए रंग भी देखने को मिल सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.