Uber Cup Badminton में भारत ने अमेरिका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

0

बैंकॉक, 10 मई। बैंकाक में खले जा रहे उबेर कप बैडमिंटन (Uber Cup Badminton) चैम्पियनशिप में भारत ने अमेरिका को हराते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ‘डी’ में अमेरिका की टीम को एकतरफा मुकाबले में आसानी 4.1 से परास्त किया।

Uber Cup Badminton: भारत की लगातार दूसरी जीत

Sponsored Ad

इससे पहले भारतीय टीम ने कनाडा पर 4.1 से जीत दर्ज की थी। Uber Cup Badminton में भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी जीत थी और इस जीत के साथ भारतीय टीम का इस ग्रुप में शीर्ष 2 में रहना लगभग तय है। स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अमेरिका की जेनी गेइ को सीधे गेमों में 21.10, 21.11 से पराजित करते हुए भारत को जीत के साथ शुरूआत कराई।

Uber Cup Badminton

आकृषि कश्यप ने दिलाई 3.0 की बढ़त

इस मैच के बाद युगल वर्ग में तनीषा क्रास्टो और त्रिसा जॉली ने फ्रांसिस्का कॉर्बेट और एलिसन ली को 21.19, 21.10 से पराजित किया। तीसरे मैच में आकृषि कश्यप ने एस्थेर शि को सीधे गेमों में 21.18, 21.11 से हराकर भारत को 3.0 की विजयी बढ़त दिलाई।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

लेकिन युवा जोड़ी सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर, लौरेन लाम और कोडी तांग ली से 12.21, 21.17, 13.21 से पराजित हो गई। लास्ट मैच में अष्मिता चालिहा ने नताली चि को 21.18, 21.13 से पराजित किया। Uber Cup Badminton में भारतीय महिला टीम, आखिरी ग्रुप मैच में बुधवार को कोरिया से भिड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.