किस-किस iPhone को मिलेगा iOS 16 Update, इस लिस्ट में चैक करें अपने iPhone का नाम
नई दिल्ली, Apple ने 6 जून को iOS 16 लांच किया था और तब से iPhone ग्राहक iOS 16 Update होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। Apple अब iOS 16 का अपडेट देना शुरू कर रही है। Apple ने अपने नऐ मॉडल iphone 14 की सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ कंपनी अपने पुराने मॉडल्स के लिए भी iOS 16 का अपडेट देना शुरू कर रही है। इस, सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए एप्पल ने एक लिस्ट तैयार की है जिन्हे अपडेट दिया जाएगा।
iPhone के इन मॉडल्स को मिलेगा iOS 16 Update
Apple के iPhone 14 सीरीज़ के लगभग सभी फोन जैसे, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max सभी मॉडल iOS 16 के साथ ही लांच किऐ गये हैं।
इसके अलावा iOS 16 Update को Apple के इन फोन में भी दिया जा रहा है: iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE Gen 2, iPhone SE Gen 3. पुराने मॉडल्स में इन फोन्स को शामिल किया गया है।
iPhone 11 सीरीज़ : iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max
iPhone 12 सीरीज़ : iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro max
iPhone 13 सीरीज़ : iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
भारतीय iPhone यूज़र्स के लिए आज (12 सितंबर) रात 10 बजे से अपडेट शुरू होगा।
कैसे करें अपना iPhone अपडेट
अपने आईफोन में iOS 16 अपडेट करने से पहले आपको अपने फोन में स्टोरेज को चैक करना होगा। यदि आपके फोन में स्टोरेज नहीं है तो सही रहेगा कि आप सबसे पहले अपने फोन में जगह बनाये ताकि फोन में अपडेट सही से हो सके। इसके साथ यदि आप सेल्युलर नेटवर्क चला रहे हैं तो हमारी राय है कि आप अपडेट न करें, और यदि आप wi-fi नेटवर्क पर हैं तो ही आप अपने फोन का अपडेट प्रोसेस शुरू करें ताकि आपडेट जल्द और हाई स्पीड पर हो।
यदि आपको सेल्युलस डेटा से अपडेट करना पड़े तो ध्यान रखें कि जिस जगह पर आप मौजूद हैं वहां नेटवर्क काफी अच्छा हो और इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी हो। सॉफटवेयर अपडेट करते समय काफी डाटा खर्च होता है तो आपके पास अच्छा खासा इंटरनेट डाटा होना चाहिए। साथ ही आपके फोन में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा बैटरी बैकअप होना चाहिए ताकि सॉफ्टवेयर अपडेट में किसी प्रकार की समस्या नहीं आऐ।