‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्ज़न के कलैक्शन ने रणवीर सिंह की ‘83’ की कमाई को पीछे छोड़ा

0

Pushpa’ Crosses Earnings of ’83’ In Hindi Version: बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार पछले सप्ताह ‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्ज़न ने रणवीर सिंह की ‘83’ के कलैक्शन को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण भारत के बाहर हिन्दी सर्किट में ‘पुष्पा’ ने 85 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि ‘83’ का शुद्ध कारोबार 81 करोड़ रहा।

‘पुष्पा’ हिन्दी की कलैक्शन ‘83’ से ज्यादा

Sponsored Ad

इन आंकड़ों में ​दक्षिण भारत के आंकड़े शामिल नहीं हैं क्योंकि दक्षिण भारत में ‘पुप्षा’ का हिन्दी वर्ज़न नहीं चल रहा था, साथ ही ‘पुष्पा’ के इन आंकड़ों में क्षेत्रीय भाषा की कमाई शामिल नहीं है। ‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्ज़न की कमाई में केवल उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के आंकड़े ही शामिल किये गऐ हैं। एक दक्षिण भारतीय फिल्म होने के बावजूद ‘पुष्पा’ ने रणवीर सिहं की ‘83’ को कलैक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

पंजाब और जम्मू में पीछे रही ‘पुष्पा’

उत्तर भारत में केवल पंजाब ही ऐसा क्षेत्र रहा जहां ‘पुष्पा’, ‘83’ के मुकाबले ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। भारत के उत्तरी क्षेत्र पठानकोट और जम्मू में ‘पुष्पा’ ने चौथे सप्ताह में ‘83’ से ज्यादा अच्छी कमाई की।

आपको बता दें जम्मू और पठानकोट में ‘पुष्पा’ का कलैक्शन पांचवे सप्ताह में ‘83’ से कुछ कम रहा लेकिन ये चौथे सप्ताह से अधिक है। जहां ‘83’ ने ज्यादा कलैक्शन की है ये वो क्षेत्र हैं जो दक्षिण की फिल्मों की परवाह नहीं करते हैं इसलिए पांचवे सप्ताह में ‘83’ की कलैक्शन ‘पुष्पा’ से अधिक रही।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

पश्चिम बंगाल में भी ‘पुष्पा’ रही आगे

‘PUSHPA’ के लिए पश्चिम बंगाल चौंकाने वाला राज्य रहा जहां दक्षिण की फिल्मों का ज्यादा चलन नहीं है। पश्चिम बंगाल एक क्रिकेट प्रमी राज्य है लेकिन इसके बावजूद पिछले रविवार ‘पुष्पा’ का कलैक्शन ‘83’ से मामूली ज्यादा रहा (Pushpa Crosses Earnings of 83) और यहां भी ‘पुष्पा’, ‘83’ से आगे निकल गई। पश्चिम बंगाल का एक क्रिकेट प्रेमी राज्य होने के बावजूद ‘पुष्पा’ का ‘83’ से आगे निकलना दर्शता है कि दोनों के कंटेंट में कितना अंतर है।

gadget uncle desktop ad

‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्ज़न और ‘83’ की कलैक्शन रविवार 16 जनवरी तक इस प्रकार रही:

क्षेत्रपुष्पा (करोड़ में)83 (करोड़ में)
मुम्बई39,00,00,00034,90,00,000
दिल्ली / यूपी12,09,00,00018,00,00,000
ईस्ट पंजाब3,05,00,0009,95,00,000
राजस्थान4,40,00,0003,95,00,000
सीपी बेरार10,90,00,0003,65,00,000
सीआई4,20,00,0002,70,00,000
वेस्ट बंगाल4,20,00,0004,15,00,000
बिहार3,70,00,0001,65,00,000
असाम85,00,0001,10,00,000
ओड़िसा2,80,00,0001,15,00,000
ऑल इंडिया (टोटल)85,19,00,000 (31 दिन)81,20,00,000 (24 दिन)
Source : boxofficeindia.com

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म CIRKUS की नई Release Date आई सामने

Leave A Reply

Your email address will not be published.