मुंबई, बॉलीवुड को एक से एक हिट गाने देने वाले मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की मौत को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार केके (KK) के होठ और सिर पर चोट के निशान पाए गये हैं और इन्ही निशानों के चलते पुलिस ने इस मृत्यु पर ‘अप्राकृतिक मौत’ की आशंका जताई है। मौत की असली वजह क्या है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
सिंगर केके (KK) की मौत को लेकर नया मोड़
इस मामले में नया मोड़ आने के बाद कोलकाता की न्यू मार्केट पलिस ने गायक की असामान्य मौत का मामला दर्ज कर लिया है जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेरे में आ गए हैं। इस आधार पर पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते मंगलवार की रात, कोलकाता के ‘नज़रुल मंच ऑडिटोरियम’ में एक लाइव शो के दौरान गायक केके (KK) की तबीयत बिगड़ी और वे लगभग 1 घंटा परफार्मेंस के बाद होटल चले गए और वे वहां जमीन पर गिर गऐ जिसके बाद उन्हे आनन फानन में हॉस्पीटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनके सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान के कारण पुलिस इस मौत को ‘अप्राकृतिक मौत’ मान रही है।
दर्शकों की अत्यधिक संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गायक केके (KK) के लाइव शो को काफी प्रमोट किया गया था जिस कारण शो में अत्याधिक संख्या में भीड़ जमा हो गई। ऑडिटोरियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 3000 से 3500 के बीच है लेकिन इस शो को देखने के लिए लगभग 8000 से 9000 दर्शक पहुंचे।
शो के दौरान गर्मी के कारण KK असहज भी दिखाई दे रहे थे, वे पसीने तरबर हो रहे थे और बार-बार पसीना पोछते दिखाई दिये। उन्होने ऑडिटोरियम की कुछ लाईट्स को भी बन्द करने के लिए कहा था।
गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की मौत की असली वजह क्या है ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। कुछ समय बाद KK का पोस्टमार्टम कोलकाता के SSKM अस्पताल में शुरू होगा। KK की पत्नी और उनका बेटा कोलकाता पहुंच चुके हैं।
Mujhe ghar baithe packing ka kam chahiye