यदि आपके पास भी है पुराना Android Device तो तुरंत बदलें | नहीं होगा Google Sign-In
No Sign in on old android devices : यदि आपके पास अभी भी है कोई पुराना एंड्राइड डिवाइस तो उसे तुरत बदल दीजिये क्योंकि गूगल ने 10 साल पहले रिलीज़ हुए Android 2.3.7 पर गूगल साइन-इन नहीं होने की घोषण की है। Android के 2.3.7 वर्ज़न या इससे कम पर कोई भी गूगल यूज़र, गूगल सर्विसिस जैसे कि जी-मेल (Gmail), यूट्यूब या गूगल मैप की सर्विस का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
गूगल की ये सर्विसिस 27 सितबंर 2021 से एंड्राइड के पुराने वर्ज़न 2.3.7 पर बंद हो जाऐंगी। यदि कोई यूज़र 27 सितबंर के बाद पूराने डिवाइस की मदद से लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो उन्हे यूज़रनेम पासवर्ड की Error देखने को मिलेगी।
गूगल की ऑफिसियल सपोर्ट वेबसाईट पर बताया गया है कि अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के हमारे निरंतर प्रयासों के रूप में, Google अब उन Android उपकरणों पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा जो 27 सितंबर, 2021 से Android 2.3.7 या उससे कम पर चलते हैं।
आपको बता दें Android 2.3.7 दस साल पहले रिलीज़ किया गया था और वर्तमान समय में भी इस वर्ज़न के 3 बिलियन से ज्यादा डिवाईस एक्टिव हैं जों कि काफी बड़ी संख्या है। इस बदलाव के बाद ये यूज़र्स गूगल सर्विसिस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गूगल ने कहा है कि यदि आपका पुराना एंड्राइड डिवाइस Android 3.0 (Honeycomb) अपडेट हो सकता है तो उसे जल्द से जल्द अपडेट कर लें।
यदि आप भी हैं Android 2.3.7 डिवाइस पर तो गूगल ने 27 सितबंर 2021 डेडलाईन तय की है हांलांकि आप कुछ अन्य गूगल सर्विसिस इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप Google Chrome ब्राउज़र पर लॉग-इन हैं।
हांलांकि घोषणा की गई है कि Android 3.0 (Honeycomb) पर गूगल की सभी सेवाऐं जारी रहेंगी
पढ़िये हमार अन्य आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai
Source : TheVerge