निर्देशक राजामौली के साथ आलिया का फोटा हुआ वायरल

0

दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली ने अपनी आने वाली ​बहुचर्चित फिल्म “RRR” के सेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का स्वागत किया।

राजामौली ने अपने ट्विटर हैण्डल से ट्वीट करते हुए अपनी और आलिया की फोटा भी शेयर की और आलिया को उनके फिल्म कैरेक्टर “सीता” के रूप में पहचान कराई।

Sponsored Ad

एस.एस. राजामौली ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि “डियर सीता का गर्मजोशी से स्वागत है प्रतिभाशाली और खूबसूरत @Aliaa08 #RRMovie के सेट पर!” हरेभरे गार्डन में ली गई फोटो में आलिया और राजामौली एक दूसरे को स्माईल देते दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/RRRMovie/status/1335835243991900161

ये पहली बार जब आलिया भट्ट किसी दक्षिण भारतीय फिल्म में काम करेंगी। आलिया फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हैं।

आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें उन्होने “RRR” की टीम से मिलने की बात कही थी।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानियों कुमराम भीम और अलुरी सीताराम के जीवन से प्रेरित हो कर लिखी गई है फिल्म के टीज़र ​रिलीज़ भी हो गये है जिन्हे दर्शक काफी पसंन्द भी कर रहे हैं।

फिल्म में आलिया के साथ राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर भी दिखाई देंगे। दर्शकों इनके लुक्स को काफी पसन्द भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.