Surya Kumar Yadav Records: सूर्यकुमार बना सकते हैं नया विश्व​ कीर्तिमान, रिजवान और बाबर को छोड़ सकते हैं पीछे

0

नई दिल्ली, भारतीय बल्लेबाज़ी में सूर्यकुमार यादव अब कोई नया नाम नहीं है। T20 में रनों की बारिश करने में माहिर सूर्यकुमार (SKY) सूर्य के समान चमक रहे हैं। सूर्यकुमार मैदान में चारों तरफ 360 डिग्री, शॉट्स खेलते हैं। उनके शॉट्स खेलने का तरीका देखकर बड़े से बड़े दिग्गज हैरान रह जाते हैं। सूर्यकुमार ने भारतीय टीम के मिडिल आर्डर की परेशानी को दूर कर दिया है और टीम इंडिया उनकी बल्लेबाज़ी के चलते कई मैच भी जीत चुकी है और अब उनके पास एक नया विश्व कीर्तिमान (Surya Kumar Yadav Records) स्थापित करने का सुनहरा मौका है।

सूर्यकुमार बना सकते हैं विश्व कीर्तिमान (Surya Kumar Yadav Records)

Sponsored Ad

अपनी शानदार फॉर्म के चलते अब सूर्यकुमार के पास एक नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम कारने का मौका है। T20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के मौहम्मद रिज़वान के नाम है और इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बल्लेबाज़ बाबर आज़म का नाम आता है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार एक कैलेंडर वर्ष में 793 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

जिस तरह से सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चल रही है इसको देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार इस विश्व कीर्तिमान (Surya Kumar Yadav Records) को अपने नाम कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध दूसरे T20 मैच में सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होने 277.27 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 61 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध पहले T20 में भी उन्होने 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इन 2 मैचों की जीत के साथ भारत ने अपने ही घर में, साउथ अफ्रीका से, पहली बार T20 श्रृंखला जीत ली।

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार से आगे

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉड पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मौहम्मद रिज़वान के नाम है उन्होने वर्ष 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाये हैं। रिज़वान के बाद, बाबर आज़म दूसरे स्थान पर है उन्होने 2021 में 26 पारियों से 939 रन बनाये हैं हालांकि इस वर्ष (2022) सूर्यकुमार यादव 22 पारियों के साथ 793 बना चुके हैं। मात्र 147 रन बनाकर सूर्यकुमार, बाबर आज़म से आगे निकल सकते हैं और विश्व कीर्तिमान (Surya Kumar Yadav Records) अपने नाम करने के लिए उन्हे 534 रनों की जरूरत है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

कैलेंडर वर्ष में टॉप बल्लेबाज़

मौहम्मद रिजवान (पाक) – 26 पारी 1326 रन (2021)

gadget uncle desktop ad

बाबर आजम (पाक) – 26 पारी 939 रन (2021)

सूर्यकुमार यादव (भारत) – 22 पारी 793 रन (2022)

पाल स्टारलिंग (आयरलैंड) – 20 पारी 748 रन (2019)

Leave A Reply

Your email address will not be published.