बॉलीवुड सनसनी सारा अली खान इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रहीं हैं। सारा अली सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अब उन्होने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें भी अपने फैन्स के बीच शेयर की हैं।
सारा अली खान मालदीव में समुद्र के किनारे नीले रंग की बिकनी में दिखाई दे रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वे लकड़ी के मचान का सहारा लिये हुए रेत पर एक पैर के बैलेंस के साथ खड़ी हैं।
Sponsored Ad
अपनी तीन फोटोज़ को शेयर करते हुए सारा अली ने लिखा है “उपर आसमान है नीचे रेत, पल में जीना-तेजी से जाना।”
फोटो शेयर होने के 10 मिनट में ही पोस्ट पर लगभग 80 हजार लाईक आ चुके थे और उनके फैन्स कई सौ कमेंट भी कर चुके हैं।
हाल ही में उनकी साईकलिंग करते हुए एक विडियो भी सोशल मिडिया पर आई थी और अच्छा खासा वायरल भी हुई थी उस विडिया में सारा के पीछे इब्राहिम अली खान भी साईकलिंग करते हुए नज़र आ रहे थे।