OPPO Reno 8 5G को प्री-ऑर्डर करने पर 29,999 का फोन मिल सकता है मात्र 6,999 में
नई दिल्ली, आज के समय में टेक मार्किट में 5G स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है। लगभग हर एक कंपनी ने अपना 5G तकनीक से लेस स्मार्टफोन मार्किट में उतार दिया है क्योंकि भारत में जल्द ही 5G बेंडविड्थ लॉन्च हो सकती है। ऐसे में चीनी स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने भी 5G तकनीक से लेस स्मार्टफोन OPPO Reno 8 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें ओप्पो ने हाल ही में अपना OPPO Reno 8 Pro 5G वर्ज़न लॉन्च किया था और अब कंपनी इसी श्रेणी में OPPO Reno 8 5G का आज 23 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर ले रही है।
29,999 का फोन मात्र 6,999 में (OPPO Reno 8 5G)
जी हां आपने सही पढ़ा। इसकी कीमत, कंपनी ने 29,999 तय की है लेकिन इसे आप मात्र 6,999 में भी खरीद सकते हैं। आईये बताते हैं कि कैसे आप ये 30 हजार रूपये का फोन मात्र 7 हजार रूपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
OPPO Reno 8 5G वेरियंट जिसे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाना है इसकी कीमत 29,999 रखी गई। यदि आप इस फोन को SBI, HDFC Bank, ICICI Bank बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड या Kotak Bank के क्रेडिट के द्वारा प्री-ऑर्डर करते हैं तो आप इस फोन की खरीद पर 3000 रूपये का डिस्काउट ले सकते हैं। ऐसा करने पर OPPO Reno 8 5G की कीमत 29,999 से घट कर 26,999 रूपये पर आ जाऐगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्मार्टफोन 6,999 में कैसे मिलेगा तो इसका भी हम खुलासा कर देते हैं। OPPO कंपनी ने इस फोन को Pre-Order करने के साथ एक्सचेंज ऑफर भी शुरू किया है जिसकी अधिकतम कीमत 20000 रूपये रखी गई है। यानि कि यदि आपके पास कोई अच्छी कीमत वाला फोन है जिसे आप एक्सचेंज भी करना चाहते हैं तो कंपनी आपको, मॉडल और एक्सचेंज फोन की कीमत के अनुसार अलग से डिस्काउंट दे रही है जोकि अधिकतम 20 हजार रूपये है।
इस प्रकार यदि आपको, अपने पुराने फोन पर 20 हजार का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है तो OPPO Reno 8 5G को Pre-Order करने पर इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 से घटकर 6,999 पर आ जाऐगी और इस प्रकार आप इस फोन को 29,999 से मात्र 6,999 में प्राप्त कर सकते हैं।
Reno 8 5G की स्पेसिफिकेशन
आईये अब आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन भी बता देते हैं। Reno 8 5G को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें आपको 6.43 इंच का Full HD Amoled Display मिल जाता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन एंड्रायड 12 पर काम करता है। स्पीड के लिए इसमें Mediatek Dimensity 1300 (6nm) का चिपसेट दिया गया है जो फोन को शानदार और लेग फ्री ऑपरेशन देता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है जिसमें प्राईमरी कैमरा 50MP, 8MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है जिससे आप शानदार फोटो कैप्चर कर सकते हैं और 4K वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का पोपअप कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा OPPO Reno 8 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसे 80W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। इयरफोन कनेक्ट के लिए इसमें 3.5mm का स्टीरियो जैक और कनेक्टीविटी के लिए USB Type-C Port दिया गया है।