मॉडल ने लगाया Raj Kundra पर एडल्ट वेब सीरीज में शामिल होने का आरोप

0

वेबसीरीज के नाम पर एडल्ड वीडियोज बनाने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक जानी मानी हस्ती का नाम भी सामने आ रहा है. जी हां अब बॉलीवुड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा पर भी इस एडल्ट रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा है.

सागरिका का आरोप, राजकुंद्रा ने मांगा न्यूड ऑडिशन

Sponsored Ad

राजकुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने संगीन आरोप लगाया है. मॉडल सागरिका ने गुरुवार को प्रेस कॉनफ्रेंस कर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें राजकुंद्रा की तरफ से वेब सीरीज के लिए एक ऑफर आया था

इस ऑफर में न्यूड ऑडिशन की मांग की गई थी जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया.. मॉडल सागरिका शोना के मुताबिक इस रैकेट में गिरफ्तार हो चुके उमेश कामत राजकुंद्रा के असिस्टेंट हैं.

मॉडल ने की राजकुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग

मॉडल ने बिजनैसमैन राजकुंद्रा की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है, सागरिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अगस्त में उनके पास उमेश कामत की तरफ से फोन आया था और उनका कहना था कि वो एक बड़े लेवल पर वेब सीरीज बना रहे हैं जो लव स्टोरी बेस्ड होगी और उसके मालिक राजकुंद्रा हैं,

Sponsored Ad

Sponsored Ad

सागरिका का कहना है कि कामत ने वीडियो कॉल पर भी बात की थी और उस वीडियो कॉल में तीन लोग नजर आ रहे थे, उमेश बार-बार राजकुंद्रा का नाम ले रहे थे, तीसरे शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा था लेकिन मॉडल सागरिका का कहना है कि वो तीसरा चेहरा राजकुंद्रा का ही था

आपको बता दें वेब सीरीज के नाम पर पहले ही 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस को खबर मिली थी कि मुंबई के मलाड इलाके में आइलैंड के पास ग्रीन पार्क बंगले में फिल्मस्टार बनने की चाहत रखने वाले कलाकारों से वेबसीरीज बनाने के नाम पर अश्लील फिल्मों में काम करवाया जा रहा है.

gadget uncle desktop ad

इसके बाद पुलिस ने शूटिंग वाली जगह पर रेड मारी और शूटिंग के बीच ही पांच लोगों को अरेस्ट किया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब इस मामले में फेमस एक्ट्रैस गहना वशिष्ठ सामने आई. इसके बाद एक के बाद एक गिरफ्तारियां होती गईं और अब तक 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.