Ek Villain Returns: सिलवर स्क्रीन पर जल्द देगी दस्तक, रलीज़ डेट आई सामने

0

आखिरकार मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, फिल्ममेकर मोहित सूरी ने फिल्म की रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट अनाउंस कर दी है, डायरेक्टर ने सोशल मीडिया में एक विलेन की सीक्वल Ek Villian Returns  के बारे में विस्तार से जानकारी

जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया होगी मेन स्टारकास्ट

Sponsored Ad

निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में  जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मेन स्टारकास्ट होंगे और फिल्म का टाइटल होगा ‘एक विलेन रिटर्न्स’.

निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म की रिलीज डेट को रिवील करते हुए बताया कि फिल्म आज से 365 दिन बाद यानी एक साल बाद  11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी,

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर मोहित सूरी ने शेयर किया पोस्टर

इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट ने एक विलेन रिटर्न का पोस्टर शेयकर करते हुए अलग-अलग कैपशन लिखे- जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘इस कहानी का हीरो विलेन है’

वहीं तारा सुतारिया और दिशा पटानी ने लिखा ‘आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे’

gadget uncle desktop ad

फिल्ममेकर मोहित सूरी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-  ‘हीरो की कहानी सब जानते होंगे..पर विलेन की?’

इसी के साथ टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी पोस्ट शेयर की और लिखा- ऐ विलेन। कहानी फिर करें शुरू? 11 फरवरी 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक विलेन रिटर्न्स।

आपको बता दें साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर थे. फिल्म में विलेन के रोल में थे रितेश देशमुख, रितेश ने फिल्म में साइको किलर की भूमिका निभाई थी . फिल्म को काफी पसंद किया गया था और फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.