Best Gaming Phone Under 15000 | जानिये इस कीमत में टॉप 5 फोन
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं Best Gaming Phone Under 15000. जी हाँ, वे टॉप 5 फोन जो आपके 15000 के बजट में सबसे बेस्ट रहने वाले हैं। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए और आपके फोन खरीदने के निर्णय में मदद करने के लिए हम खोज कर लाऐं हैं ये बेहतरीन फोन्स।
आज के समय में जहां हर कंपनी आए दिन एक से बढ़कर एक, नया और महंगा फोन बाज़ार में पेश कर रही है, ऐसे में 15000 रूपये के बजट में एक बेह्तरीन फोन खोजना कोई आसान बात नहीं है। हर व्यक्ति ऐसा फोन खरीदना चाहता है जो दिखने में कमाल लगे साथ ही फोन की स्पेसीफिकेशन भी कमाल हो जैसे कि उसका प्रोसेसर अच्छा हो और कैमरा क्वालिटी भी बढ़िया हो और यदि उस पर, वह फोन बजट के अंदर आ जाए तो कहना ही क्या।
यूं तो भारतीय बाज़ार में मिड रेंज फोन्स की कोई कमी नहीं है पर इन सबमें बेहतर स्मार्टफोन कौन सा होगा, यह खोजना एक बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या से आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इसलिए हम लाए है आपके लिए कुछ ऐसे ही अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट जो ना सिर्फ परफॉरमेंस, डिजाइन और अपने कैमरा की वजह से जाने जाते है बल्कि आपके लिए बजट फ्रैन्डली भी हैं।
Best Gaming Phone Under 15000 नम्बर 5 पर है मोटोराला G40
15000 के बजट में टॉप 5 की लिस्ट में पांचवें नम्बर पर है Motorola G40. मोटोरोला का ये फोन 14,499 रुपए की कीमत के अंदर PubG जैसी गेम्स खेलने के लिए बेहतरीन स्मार्ट फोन है। यह फोन खासतौर पर गेमिंग (Gaming) को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन में 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज कपैसिटी दी है जिसे माइक्रो एसडी (Micro SD) कार्ड डाल कर बढ़ाया जा सकता है। जहां तक इसकी डिस्प्ले की बात है तो इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2460 है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट करता है। Motorola G40 में तीन रियर कैमरा दिए गए है जिसमें की एक 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा है।
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन जो कि डॉयनेमिक ग्रे और फ्रोस्टिड कैपेन मिलते है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी डाली गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चौथे नम्बर पर है Redmi Note 10
Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में चौथे स्थान पर है Redmi Note 10 मोबाइल फोन। इसमें 6.43 इंच की फुल HD+ और Amoled डिस्प्ले लगी है। साथ ही इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट करता है। इसमें 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरा दिये गऐ हैं और सेल्फी के लिए इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है।
इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 678 Octa-Core प्रोसेसर लगा है साथ ही इसमें 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज कपैसिटी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी (Micro SD) कार्ड डाल कर 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 10 में 5000mAh की बैटरी डाली गई है जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक, फ्रोस्ट व्हाइट में मिल जाऐगा।जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह फोन 13,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
तीसरे नम्बर पर है Samsung Galaxy M21, 2021 Edition
सैमसंग Galaxy M21 (2021 Edition), Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI Core पर ऑपरेट करता है। इस फोन में 6.4 इंच की सूपर Amoled डिस्प्ले लगी है। साथ ही इसमें Exynos 9611 Octa-Core प्रोसेसर लगा है जिसे Mali-G72 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह फोन 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है। Samsung के इस फोन में कंपनी ने तीन रियर कैमरा दिए है जिसमें प्राईमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है।
सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। Samsung Galaxy M21 में 6000mAh की बैटरी डाली गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह फोन 12,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
दूसरे नम्बर पर है Realme Narzo 30
हमने Realme Narzo 30 5G मोबाइल फोन को Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर रखा है। इसमें आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 6GB RAM और 128 GB की स्टोरेज कपैसिटी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड डाल कर बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित UI 2.0 पर ऑपरेट करता है। इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर डाला गया है जिसे Mali-G57 GPU के साथ पेयर किया गया है।
इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए है जो कि 48+2+2 मेगापिक्सल के है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Selfie Camera दिया गया है। जहां तक इसकी बैटरी की बात है तो इसमें 5000mAh की बैटरी डाली गयी है। कंपनी की आफिशयॅल वेबसाइट पर यह फोन 14,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
पहले नम्बर पर है Realme 8
Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में पहले स्थान पर है Realme 8. इस मोबाइल फोन का कुल वज़न 177 ग्राम है। इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच की है और जिसका रेसोलुशन 1080×2400 है। यह फोन 4GB/8GB RAM और 128GB की स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर डाला है। इस फोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं जो कि 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के है।
साथ ही सेल्फी के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित UI 2.0 पर ऑपरेट करता है। कंपनी ने यह फोन दो कलर ऑप्शन, साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर में निकाला है। साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।
इस फोन में 5000mAh की बैटरी डाली गयी है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह फोन 15,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़िये iPhone 13 बगैर In-Display Touch ID के इस वर्ष सितम्बर हो सकता है लॉन्च
तो ये थी कुछ बेहतर डिजाइन, परफॉरमेंस, कैमरा क्वालिटी और 15000 बजट के अंदर के स्मार्टफोन्स की लिस्ट। सभी फोन गेमिंग फैक्टर को ध्यान में रखते हुए बनाऐ गए हैं।
Source : Google