नई दिल्ली, पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने IPL 2022 में अपनी कहर बरपाती यार्कर गेंदबाजी से सबकी निगाहें आपनी ओर खींच ली और तब से इस गेंदबाज़ ने यार्कर किंग के रूप में क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में वेस्टइंडीज़ में खेली जा रही T20 सीरीज़ के दूसरे मैच में डेथ ओवर्स के दौरान अर्शदीप की वही कातिलाना यार्कर दिखाई दी जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
Arshdeep Singh की अविश्वसनीय यार्कर
दूसरा T20 मैच (IND Vs WI) भारत भले ही नहीं जीत सका लेकिन तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने एकबार फिर अपनी यार्कर गेंद से फैंस का दिल जीत लिया। उनकी खतरनाक गेंदबाजी को देखकर उन्होने टीम इंडिया के आगामी मैंचों के लिए अपनी दावेदारी ओर भी पक्की कर ली है। बता दें कि दूसरे T20 में उन्होने ऐसी शानदार यार्कर फेंकी की वेस्टइंडीज़ के खतरनाक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल भी हक्के बक्के रह गऐ। रोवमैन पॉवेल के पास इस यार्कर से बचने का कोई रास्ता नहीं था।
मैच, रोमांचक स्थिति में आ चुका था। वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 2 ओवर में 16 रनों आवश्यकता थी। ऐसे नाजुक समय मे कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप पर भरोसा दिखाया और इस यार्कर किंग ने अपने कप्तान का सिर नहीं झुकने दिया। अर्शदीप ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर एसी यार्कर मारी कि बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल को कुछ समझ ही नहीं आया और वे बाहर से अन्दर आती इस गेंद देखते ही रह गऐ और गेंद सीधे विकेट में जा लगी।
19वें ओवर में मात्र 6 रन
अर्शदीप ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोवमैन पॉवेल को 5 के निजी स्कोर पर, अपनी यार्कर से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, साथ ही वे इस ओवर में काफी किफायती भी रहे। उन्होने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इस ओवर में केवल 6 रन ही दिये। इस मैच में अर्शदीप को केवल एक ही विकेट मिला लेकिन वो इतनी खूबसूरत यार्कर से मिला कि देखने वाले दंग ही रह गऐ। 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप अभी युवा गेंदबाज़ हैं और उनके सामने अभी बहुत क्रिकेट बचा है। आशा है वे टीम इंडिया में रहते हुए अपने अगले मैंचों में जरूर कुछ बड़ा करेंगे।
एशिया कप में खेलने की उम्मीद
अर्शदीप सिंह के पास अपनी प्रतिभा को ओर भी निखारने के लिए पर्याप्त क्रिकेट बचा है यदि उन्हे लगातार टीम इंडिया में मौका मिलता रहा तो वे जसप्रीत बुमराह के बढ़िया साथी बन सकते हैं। अभी उन्हे भारत के लिए 3 मैचों में ही मौका मिला है और उन्होने अपनी यार्कर लाइन और लेंथ से सब को प्रभावित भी किया है। उम्मीद है कि उन्हे, वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के बाद एशिया कम में भी मौका मिल सकता है।