Anupam Kher Birthday: जब अनुपम के Discipline ने दीपिका को रुलाया

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Anupam Kher का आज जन्मदिन है. अनुपम आज 66 साल के हो गए हैं. अनुपम ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. किसी को नहीं पता था कि शिमला के एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए अनुपम उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे जहां पहुंचने के लिए लोग न जाने कितने सपने देखते हैं. पद्मश्री से सम्मानित अनुपम ने अपनी दमदार एक्टिंग से न केवल भारत में अलग पहचान बनाई है बल्कि विदेशों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है

Anupam Kher ने फैंस से मांगा आशीर्वाद

Sponsored Ad

अनुपम खेर के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर नेता से लेकर अभिनेता उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. इस मौके पर अनुपम ने खुद भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फैंस और चाहने वालों से खुद इस मौके पर उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. दरअसल एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “आज मेरा हैप्पी बर्थ डे है। वैसे तो आप मेरे लिए रोज प्रार्थना करते होंगे पर आज स्पेशल डे पर और भी प्यार, दुआओं और आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे बधाईयां और अपना आशीर्वाद दीजिए।”

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1368389152832512003

बड़े स्टार्स को ट्रेन कर चुके हैं Anupam Kher

इसमें कोई शक नहीं कि अनुपम एक शानदार मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं और पर्दे पर जो भी किरदार निभाते हैं उसमें जान डाल देते हैं. शायद यही वजह है कि अनुपम ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग भी दी है और इस लिस्ट में शामिल है जो आज की नंबर 1 एक्ट्रैस हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की. वैसे हम में से बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका की पहली फिल्म ओम शांति ओम से पहले उन्होंने करीब 3 महीने तक Anupam Kher के एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग ली थी.

Sponsored Ad

Sponsored Ad

जब रुल तोड़ने पर रोईं Deepika Padukone

ये भी शायद कम लोग ही जानते हैं कि अनुपम ट्रेनिंग देते समय काफी डिसिप्लीन में रहना पसंद करते हैं. दरअसल टीचर्स डे के मौके पर एक अख़बार ने अनुपम से जब पूछा कि अपने किसी स्टूडेंट की कोई रोचक बात बताइए तो अनुपम खेर ने बताया

gadget uncle desktop ad

“मुझे दीपिका के बारे में एक बात याद है. मेरा स्कूल जॉइन करने से पहले दीपिका एक सफल मॉडल थीं. वो सभी चीजों में बहत अच्छी थी, समय की पाबंद और हर चीज़ परफेक्शन से करती थीं. मैने दीपिका से कहा कि तुम यहां 3 महीनों के लिए आई हो तो तुम ब्रेक नहीं ले सकती हो. मुझे लगा वो हर चीज़ परफेक्शन के साथ करना चाहती हैं. और मेरा पॉइंट सिर्फ इतना था कि एक्टिंग सिर्फ परफेक्शन के बारे में नहीं होती. इसमें कुछ चीजें रफ़ भी होनी ज़रूरी हैं.

तो एक दिन दीपिका का ये परफेक्शनिस्ट रूल तोड़ने के लिए मैंने उसे एक्टिंग की एक एक्सरसाइज (Improvisation) दी. मैंने उनसे कहा तुम एक घर में बाई का काम करती हो और इस किरदार में परफेक्शन की कोई ज़रूरत नहीं है. इस किरदार को ये नहीं पता कि नाइफ और फोक यानी चाक़ू और कांटे का यूज़ कैसे करते हैं. ये एक्सरसाइज़ करीब 45 मिनट तक चली. जब तक मुझे ऐसा नहीं लगा कि उन्हें समझ आ गया है. मुझे लगता है, वो रोने लग गई थीं!”

बता दें अनुपम खेर ने दीपिका के अलावा कई बड़े एक्टर्स जैसे वरुण धवन, कीर्ति कुल्हारी, ईशा गुप्ता, अर्जुन कपूर को भी अपने एक्टिंग स्कूल में ट्रेन किया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.