सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ अपने फैंस को अपनी पल-पल की खबर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर देते रहते हैं लेकिन उन्होने इस बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. पहले अमिताभ ने अपने अपनी तबीयत बिगड़ने का एक इशारा सोशल मीडिया पर किया लेकिन उनके तमाम फैंस इस इशारे को समझ नहीं पाए.
महानायक की होगी सर्जरी
लेकिन थोड़ी देर बाद अमिताभ ने इस क्यूरोसिटी को कम करते हुए साफ किया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए उनकी सर्जरी होने वाली है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मेडिकल कंडीश्न्स की वजह से सर्जरी होगी. दरअसल अमिताभ ने फैंस को बताने के लिए शनिवार रात 10.16 मिनट (27 फरवरी) पर सिर्फ इतना लिखा है. ‘मेडिकल कंडीशन… सर्जरी… कुछ नहीं लिख सकता।’
तस्वीर पर ???? मार्क से बढ़ी बैचेनी
आपको बता दें मेगा स्टार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक फोटो पर कई क्वेश्चन्स मार्क लगाए थे और ये इशारा था कि वो अपनी तबीयत के बारे में जानकारी देना चाहते हैं और उसी के थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखकर साफ कर दिया कि उनकी सर्जरी होगी. फिलहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पा रहा है कि अचानक बिग बी को ऐसी क्या तकलीफ हो गई कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ रही है. फैंस भी इस बात को लेकर काफी बैचेन हैं
अमिताभ के फैंस कर रहे दुआ
फैंस अमिताभ की पोस्ट पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक करने की प्रार्थना भी कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि इस बार भी अमिताभ जिंदगी की ये जंग जीत जाएंगें. सभी जानते हैं कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक सीन में उन्हें गहरी चोट लग गई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. उस समय अमिताभ की जिंदगी के लिए पूरे देश ने दुआ मांगी थी. आज भी उस सर्जरी की वजह से अमिताभ को कई बार तकलीफ बढ़ जाती है और उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ती है
कोरोना से जीती थी Amitabh ने जंग
पिछले साल भी अमिताभ को कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अमिताभ के साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया था. एक्टर और उनके परिवार ने कोरोना की इस जंग को जबर्दस्त तरीके से लड़ा था और इस भयंकर बीमारी को हरा दिया था. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि एक्टर इस जंग को हराकर जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे.