सदी के महानायक अ​मिताभ बच्चन कोरोना पॉज़िटिव

0

सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी शनिवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गये। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैण्डल पर ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उन्हे नानावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों का कहना की उनकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है उनकी हालत फिलहाल ठीक है। बिग बी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग अपना टेस्ट करायें हांलांकि उनके पूरे परिवार की भी कोरोना जांच कराई गई है।

Sponsored Ad

अमिताभ बच्चन के आफिस स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।

बिग बी ने अपने ट्वीट में कहा है कि “मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है और हॉ​स्पिटल में शिफ्ट हो गया हूं। हॉस्पिटल आथोरिटी, फैमिली और स्टाफ का टेस्ट किया गया है रिजल्ट का इंतजार है और जो लोग पिछले 10 दिनों में मेरे सम्पर्क में आऐ है वे अपनी जांच कराऐं।”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन समय समय पर ट्वीटर पर विडियो के जरिये कोरोना के खतरे से सावधान रहने की बात करते दिखाई देते हैं

Sponsored Ad

Sponsored Ad

इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों और राजनीति से संबम्धित लोगों के शुभकानाओं के ट्वीट और संदेश आने लगे हैं।

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार बोमन ईरानी ने भी ट्वीट करके कहा कि “आप एक योद्धा हैं सर जल्दी ठीक हो जाईऐ।”

gadget uncle desktop ad

इस तरह के कई सौ शुभकाना संदेश सामने आ रहे हैं। पूरा देश उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.