सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी शनिवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गये। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैण्डल पर ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उन्हे नानावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों का कहना की उनकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है उनकी हालत फिलहाल ठीक है। बिग बी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग अपना टेस्ट करायें हांलांकि उनके पूरे परिवार की भी कोरोना जांच कराई गई है।
अमिताभ बच्चन के आफिस स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।
बिग बी ने अपने ट्वीट में कहा है कि “मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है और हॉस्पिटल में शिफ्ट हो गया हूं। हॉस्पिटल आथोरिटी, फैमिली और स्टाफ का टेस्ट किया गया है रिजल्ट का इंतजार है और जो लोग पिछले 10 दिनों में मेरे सम्पर्क में आऐ है वे अपनी जांच कराऐं।”
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन समय समय पर ट्वीटर पर विडियो के जरिये कोरोना के खतरे से सावधान रहने की बात करते दिखाई देते हैं
इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों और राजनीति से संबम्धित लोगों के शुभकानाओं के ट्वीट और संदेश आने लगे हैं।
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार बोमन ईरानी ने भी ट्वीट करके कहा कि “आप एक योद्धा हैं सर जल्दी ठीक हो जाईऐ।”
इस तरह के कई सौ शुभकाना संदेश सामने आ रहे हैं। पूरा देश उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।