कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का गौरव, जानें किसने क्या जीता
नई दिल्ली, इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने मेडल जीतने के साथ अपना खाता (Indian Medals in Commonwealth Games 2022) खोल लिया है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी वेटलिफ्टिंग का प्रदर्शन शानदार रहा। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को कुल 4 मेडल प्राप्त हुए और चारों ही वेटलिफ्टिंग से आए हैं। इन 4 मेडल में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉंज मेडल है।
मीराबाई ने जीता गोल्ड
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल (49 कि.ग्रा. वर्ग) जीत कर भारत का गौरव बढ़ाया। माराबाई चानू ने कुल 201 किलाग्राम वज़न उठा कर गोल्ड मेडल भारत की झोली (Indian Medals in Commonwealth Games 2022) में डाल दिया। उन्होने 88 कि.ग्रा. स्नेच और 113 कि.ग्रा. जर्क और क्लीन में भार उठाया। उन्होने पहली बार 88 कि.ग्रा. स्नेच में वजन उठाया जो उनका खुद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
वेटलिफ्टर बिंदिया रानी ने जीता सिल्वर
महिला वेटलिफ्टर बिंदिया रानी ने दूसरे दिन सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होने 55 कि.ग्रा. वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल जीता। बिंदिया रानी ने 86 कि.ग्रा. स्नेच और जर्क, क्लीन में 116 कि.ग्रा. वजन उठा कर मेडल जीता।
संकेत सरगर को भी सिल्वर
पुरूष वेटलिफ्टिंग में भारत के संकेत सरगर (55 कि.ग्रा. वर्ग) ने सिल्वर जीत कर भारत (Indian Medals in Commonwealth Games 2022) को पहला मेडल दिलाया। संकेत सरगर, चोट की वजह से गोल्ड जीतने से चूक गऐ। चोट लगने के बावजूद उन्होने कुल 248 किलोग्राम वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होने 113 कि.ग्रा. स्नेच और 135 कि.ग्रा. क्लीन और जर्क में वजन उठाया।
गुरुराज पुजारी ने ब्रॉंज पर किया कब्जा
1 गोल्ड और 2 सिल्वर के बाद, भारत को चौथा मेडल भी वेटलिफ्टिंग से ही प्राप्त हुआ। 61 कि.ग्रा. वर्ग में पुरूष वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने ब्रॉंज मेडल अपने नाम किया। उन्होने कुल 269 किलो ग्राम वजन उठाया। उन्होने 118 कि.ग्रा. स्नेच, और 151 कि.ग्रा. क्लीन और जर्क में वजन उठाया।