DSLR कैमरे से बढ़िया है ये दमदार स्पेसिफिकेशन वाला फोन, यूट्यूबर्स कर सकते हैं प्रोफेशनल विडियो शूट
नई दिल्ली, मंहगा होने के कारण यदि आप DSLR कैमरा नहीं खरीद पा रहे हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जाने रहे हैं जिसकी स्पेसिफिकेशन तो शानदार है ही, इस फोन के दमदार कैमरे से आप प्रोफेशनल विडियोज़ भी शूट कर सकते हैं और यदि आप एक यूट्यूबर हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 12 Pro 5G की। आइये जानते हैं इस फोन के शानदार फीचर्स और इसकी कीमत
Xiaomi 12 Pro 5G भारत में हो चुका है लॉन्च
Xiaomi कंपनी की दामदार 12 फोन सीरीज़ भारत में मार्च 2022 में लॉन्च हो चुकी है। शाओमी ने इस फोन को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। इसमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। शाओमी के ये फोन चीन में दिसम्बर 2021 में ही लॉन्च हो गऐ थे।
शाओमी 12 Pro 5G डिस्पले
Xiaomi ने 12 Pro 5G को 6.73 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्पले का ब्राइटनेस अधिकत 1500 Nits है। डिस्पले में आपको 1440 x 3200 पिक्सल का रिज़ोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा इसमें Dolby Vision, HDR10+ डिस्पले दिया गया है। फोन की स्पीड के लिए इसमें Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4nm) का प्रोसेस्सर दिया गया जिसके साथ 8GB या 12GB का रेम सपोर्ट मिलता है। डिस्पले की सुरक्षा के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass Victus मिल जाता है। फिंगर प्रिंट स्कैनर भी इसके डिस्पले में ही दिया गया है।
12 Pro 5G का दमदार कैमरा
Xiaomi के 12 Pro 5G में जो सबसे खास बात है वो है इसका दमदार कैमरा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX 707 मेन सेंसर दिया गया है, इसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। रियर में कैमर पैनल के साथ ही फ्लैश भी दी गई है।
आइये आपको कैमरे के कुछ अन्य फीचर्स भी बता देते हैं। फोन का कैमरा OIS टेक्नोलॉजी (Optical Image Stabilization) के साथ पेश किया गया है जिसकी मदद से आप चलते हुए भी बिना जर्क के स्मूद विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप इससे 8K (HDR) और 4K (HDR10+) विडियो शूट कर सकते हैं। स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड करने के लिए इसमें हाई फ्रेम रेट कैप्चर का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे आप FHD 1080p 30/120/240/960 फ्रेम पर शूट कर सकते हैं और HD 720p, 1920 फ्रेम पर शूट कर सकते हैं जो कि किसी DSLR कैमरे के Ultra Slow Motion से भी कहीं अधिक है।
फोन के दामदार कैमरे के कारण ही हमने इसकी तुलना DSLR कैमरे के साथ की थी। निश्चित तौर पर आप इससे कोई भी प्रोफेशनल विडियो शूट कर सकते हैं। Xiaomi 12 Pro 5G के अन्य फीचर्स भी काफी दमदार हैं। कुल मिलाकर आप आंख बंद करके इस फ्लैगशिप फोन पर विश्वास कर सकते हैं। ये फोन Android 12, MIUI 13 पर काम करता है।
12 Pro 5G के अन्य फीचर्स
फोन के कैमरे के बाद आपको इसके अन्य फीचर भी बता देते हैं। शाओमी के इस फोन में Adreno 730 का GPU दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 4 स्टीरियो स्पीकर दिये गऐ हैं। कनेक्टीविटी के लिए Wi-Fi 802 और ब्लूटूथ 5.2 मिल जाता है। इतने फीचर होने के कारण इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है जिसे USB Type-C पोर्ट के द्वारा वायर्ड 67W फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकती है। इसके अलावा इसमें NFC और Infrared port भी दिया गया है।
फोन की एक ओर खास बात है कि इसे AnTuTu, GeekBench और GFXBench के शानदार परफोर्मेंस स्कोर भी मिले है जो इस फ्लैगशिप फोन को दूसरे फोन अलग करता है।
क्या है फोन की कीमत
हमारा मानना है कि इतने फीचर्स यदि किसी ओर कंपनी के फोन में होते तो ये आपको 1 लाख के आसपास की कीमत में मिलता लेकिन Xiaomi ने इतने फीचर्स देने के साथ साथ इसकी कीमत को भी काफी कम रखा है। Xiaomi 12 Pro 5G का 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट आपको मात्र 62,999 और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट 66,999 में मिल रहा है।