धर्मा प्रॉडक्शन की ‘तख्त’ का टीजर रिलीज, अगले साल दिसम्बर में होगी रिलीज

0

धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘तख्त’ का टीजर, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने शोशल मिडिया पर शेयर कर दिया है। फिल्म का टीजर काफी छोटा है मगर गहरा प्रभाव छोड़ता है

टीजर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है ”पेश करते हैं तख्त जिसका निर्देशन कर रहे हैं करण जौहर, निर्माता हैं हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता।

Sponsored Ad

फिल्म के एनांउसमेंट के बाद से ही फिल्म खासी चर्चा में है इस मल्टी स्टारर फिल्म का बजट काफी बड़ा है जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर दिखाई देंगे। फिल्म दिसम्बर 2021 में रिलीज होगी।

करण जौहर 4 साल बाद किसी फिल्म का निर्देशन करेंगें उन्होने पिछली बार 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन किया था। उसके बाद उन्होने लस्ट स्टोरीज के लिए एक छोटे से हिस्से के लिए ही निर्देशन किया था। 2016 बाद ये पहला मौका है जब वे पूरी फिल्म निर्देशित कर रहे हैं

टीजर में विक्की कौशल का डॉयलाग है ”मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था” इसके बाद रणवीर सिंह का डॉयलाग आता है ”अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता… तो शायद हिंदूस्तान का इतिहास कुछ और होता”

टीजर में सिर्फ और सिर्फ तख्त (गद्दी) का सीन दिखाया गया है किसी भी किरदार को नहीं। टीजर, यूट्यूब पर धर्मा प्रॉडक्शन के आफिशियल चैनल पर भी अपलोडिड है

टीजर के देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.