दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने अगले महीने पाकिस्तान में होने वाले T-20 सीरीज़ फिलहाल के लिए रद्द कर दी है सीरीज़ रद्द होने का कारण टीम ने बिज़ी शेडयूल बताया है। टीम ने कहा है कि उन्हे मार्च 2020 में भारत के खिलाफ 3 एक दिवसीय मैंचों की श्रृखंला भी खेलनी है। वर्कलोड मैनेज करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ये फैसला लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका कुछ समय बाद सीरीज़ की तारीख तय करेंगे
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को भारत में भारत के खिलाफ 12 से 18 मार्च 2020 तक 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेनी हैं और इसके बाद ही टीम को पाकिस्तान के साथ T-20 मैच खलने जाना था। फिलहाल टीम, इंगलैंड में T-20 सीरीज़ खेल रही है इससे पहले ही टीम 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेल चुकी है।
इंगलैड का दौरा खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 T-20 मैंचों की सीरीज़ भी खेलनी है ये सभी मैच 7 मार्च को खत्म होंगे, इसके तुरंत बाद ही भारत के खिलाफ खेलने के लिए टीम को 1 हफ्ते का भी समय नहीं मिलेगा।
IPL भी हो सकता है कारण
IPL भी 28 मार्च 2020 से शुरू हो सकता है ऐसे में 2 हफ्ते के अंदर 3 अतिरिक्त T-20 मैच खिलाड़ियों के लिए थकान भरा हो सकता है
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का भारत दौरा इस प्रकार है।
पहला वनडे दिनांक 12 मार्च 2020, गुरूवार
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
दूसरा वनडे दिनांक 15 मार्च 2020, रविवार
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनउ
तीसरा वनडे दिनांक 18 मार्च 2020, बुधवार
ईडन गार्डन, कोलकाता