Redmi 10 Prime जल्द आ रहा 4 बैक (Rear) और 50 मैगापिक्सल कैमरे के साथ

0

Redmi 10 Prime Launch Date and Specifications : कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि Redmi जल्द ही भारत में अपना नया फोन Redmi 10 Prime लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने Teaser इवेंट में दावा किया है कि इस फोन की सुपरस्टार लुक, सुपरस्टार बैटरी लाइफ, और सुपरस्टार साउंड है।

अफवाहों की माने तो इस फोन में 6.50 इंच की टच-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोलुशन 1080×2400 पिक्सल है। इस फोन में Octa-core और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ बाज़ार में आएगा।

Sponsored Ad

Redmi 10 Prime के फीचर्स, Specifications (Expected)

रिपोर्ट्स बताती है कि रेडमी 10 प्राईम का कुल वज़न 181.00g होगा और जो 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इस फोन में 4GB RAM और 64GB / 128GB स्टोरेज कपैसिटी दी गई है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में 4 रियर (बैक) कैमरा दिए जाएंगे जिसमें एक 50 मैगापिक्सल का और दूसरा 8 मैगापिक्सल का और बाकी के दो कैमरे 2-2 मैगापिक्सल के होंगे और सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मैगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Redmi 10 Prime फोन में 2 सिम स्लॉट दिए गए हैं जो कि नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करते है साथ ही इसमें फेस-अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। अगर बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो इस फोन का MIUI 12.5 एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, GPS, USB Type-C, 3G और 4G/LTE को सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का टोटल डायमेंशन 161.95×75.53×8.92 है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में Bezel-Less पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी। फिलहाल इसके कलर ऑप्शन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता पर जहां तक हो सकता है इसका एक वेरिएंट ब्लू कलर में आ सकता है जैसा कि कंपनी ने अपने इवेंट पेज पर दिखाया है।

Redmi 10 Prime की लॉन्च डेट

gadget uncle desktop ad

Redmi कंपनी ने बताया है वे अपना नया फोन Redmi 10 Prime को सितंबर में लॉन्च करने जा रहे हैं। Redmi इस फोन को अपने ऑफिशयल इवेंट पेज पर 3 सितंबर को 12:30PM पर लॉन्च करने जा रहा है।

ये भी पढ़िये : Realme GT 5G, नया Flagship फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च को तैयार

रेडमी 10 प्राईम की कीमत (Expected)

फिलहाल इस Redmi 10 Prime की कीमत के बारे में कुछ नहीं पता चला है पर अफवाहों की मानें तो यह फोन एक बजट फोन होगा जो कि 13,000 रुपए के आस पास की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.