UltraBoom स्पीकर के साथ Realme 10 जल्द लॉन्च को तैयार, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

नई दिल्ली, स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) अपनी 10 सीरीज़ जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Realme 10 4G का डिज़ाईन अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें Realme 10 4G का क्लेश व्हाईट रंग दिखाया गया है। फोन का बैक फोटो, ड्यूअल कैमरे के साथ शेयर किया है। रियल​मी का ये नया स्मार्टफोन इंडोनेशिया में 9 नवंबर को एक लाईव इंवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। Realme 10 4G के लॉन्च से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुकी हैं लेकिन फोन की कीमत को लेकर ​कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है हांलांकि कुछ वेबसाईट्स पर फोन की संभावित कीमत अवश्य बताई है लेकिन सही कीमत, फोन लॉन्च के बाद ही सामने आऐगी।

https://twitter.com/realmeglobal/status/1588113281176449026

Sponsored Ad

इसके बाद कंपनी का फ्लैगशिप फोन Realme 10 Pro Plus के लॉन्च बारे में भी कई अफवाहें मार्किट में हैं। खबर है कि Realme 10 Pro+ इस साल 14 दिसम्बर 2022 को लॉन्च हो सकता है।

खैर बात करते हैं Realme 10 4G की तो ये समार्टफोन MediaTek MT8781 Helio G99 प्रोसेस्सर के साथ उपलब्ध होगा। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगा। नवंबर में ग्लोबल मार्किट में लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्किट में भी लॉन्च किया जा सकता है। आईऐ जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत।

Realme 10 4G स्पेसिफिकेशन

डिस्पले: Realme 10 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्पले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन 1080 x 2400 दिया गया है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

मैमोरी: Realme 10 4G में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और इसमें 8GB का रैम का सपोर्ट दिया गया है। microSDXC कार्ड के द्वारा फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: स्मार्टफोन में रियर में ड्यूअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 50MP का रियर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है फोन के फ्रंट में लेफ्ट साईड पर दिया गया है।

gadget uncle desktop ad

बैटरी: समार्टफोन में 5,000mAh का बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन पर लगातार 21 घंटे तक विडियो स्ट्रिमिंग की जा सकती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। विडियो और आडियो के शानदार अनुभव के लिए Realme 10 4G में UltraBoom स्पीकर का सपार्ट मिल जाता है।

रियलमी 10 की कीमत

कंपनी ने फोन की कीमत का अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ वेबसाईट्स के अनुसार फोन भारतीय बाज़ार में 14,999 में लॉन्च हो सकता है। सही कीमत फोन लॉन्च के बाद ही सामने आऐगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.