क्या है नए स्मार्टफोन Poco X2 की कीमत, 11 फरवरी को होगा लॉन्च: जाने क्या हैं फीचर्स

0

भारत में पोको X2 की शुरूआती कीमत है 15,999 रुपये। इसमें पीछे दिया गया है क्वाड कैमरा और फ्रन्ट में डुअल सेल्फी कैमरा। Qualcomm Snapdragon 730G SoC का प्रोसेस्सर, 8GB रैम के साथ और स्टोरेज की बात करें तो इसमें मिलती है 256GB स्टोरेज की क्षमता।

शाओमी से अलग होने के बाद पोको का यह दूसरा स्मार्टफोन है पहला फोन था Poco F1 जो कि 2018 में रिलीज किया गया था कीमत के आधार पर Poco X2, Realme X2 का प्रतियोगी माना जा रहा है

Sponsored Ad

Poco X2 Specs

Poco X2 के लॉन्च से पहले पोको कम्पनी ने Realme X2 से तुलना करने में बहुत समय लगाया है और तब जाकर इसमें Qualcomm Snapdragon 730G SoC का प्रोसेस्सर, 8GB रैम 256GB स्टोरेज की क्षमता दी है।

क्वाड कैमरा जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा (सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर), 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। पोको का कहना है कि Poco X2 का मैक्रो कैमरा 2 सेंटीमीटर तक भी फोकस कर सकता है इसकी तुलना में Realme X2 का केवल 4 सेंटीमीटर तक ही जा सकता है इसके अलावा Poco X2, 960 फ्रेम्स प्रति सेंकेण्ड, स्लो मोशन वि​डियो बना सकता है। फ्रंट में डूअल सैल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है पोको ने दावा किया है कि Poco X2 का कैमरा शानदार वीडियो लेता है लेकिन इसके लिए हमें इसके रिलीज तक का इंतजार करना होगा।

Image Source : poco.in
Sponsored Ad

Sponsored Ad

Poco X2 के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें आगे और पीछे दोना तरफ सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। साथ ही इसमें 1217 सुपर लीनियर स्पीकर के अलावा 3.5 एमएम का हैडफोन जैक और फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है ये अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फीनिक्स रेड कलर में उपलब्ध होगा

इंफ्रारेड ब्लास्टर, P2i स्प्लैश प्रूफ तकनीक, और बेहतर इनडोर कनेक्टिविटी के लिए VoWiFi  इसके अन्य फीचर्स हैं।

gadget uncle desktop ad

पोको X2 में 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जिसमें फुल एचडी+ का 6.7 इंच का डिस्प्ले है। पोको ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन के साथ 27W फास्ट चार्जर है जो 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकता है। बैटरी की क्षमता 4,500mAh है।

अब बात करते हैं आपरेटिंग सिस्टम की, Poco X2 में MIUI 11 बेस्ड Android 10 का सॉफ्टवेयर दिया गया है।

Image Source : poco.in
Poco X2 की भारत में कीमत इस प्रकार है।

Poco X2 तीन वेरिंयट में उपलब्ध होगा जिनकी कीमत इस तरह है।

6GB रैम और 64GB स्टोरेज की ​कीमत 15,999 है।

6GB रैम और 128GB स्टोरेज की ​कीमत 16,999 है और

Sponsored Ad

8GB रैम और 256GB स्टोरेज की ​कीमत 19,999 है

Poco X2 11 फरवरी से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ले सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.