Ayushman Bharat Health Account स्मार्टफोन ऐप का नया वर्ज़न गूगल प्ले पर जारी
नई दिल्ली, 24 मई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने अपनी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत ‘Ayushman Bharat Health Account’ मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया वर्ज़न गूगल प्ले स्टोर पर जारी किया है। मंगलवार को दिये एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में बताया गया है कि Ayushman Bharat Health Account यानी ‘आभा’ ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है और इसे 4 लाख से अधिक बार डाउनलोड भी किया जा चुका है। यह ऐप पहले NDHM Health Records ऐप के नाम से जाता था।
Ayushman Bharat Health Account
बयान के अनुसार, इस ऐप को नए सिरे से डिजाइन किया गया है और आभा ऐप में एक नया यूज़र इंटरफेस (UI) और अतिरिक्त विशेषताएं भी शामिल की गई हैं जिससे यूज़र अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को कभी भी और कहीं पर भी देख सकते हैं। Ayushman Bharat Health Account ऐप के मौजूदा यूज़र भी पिछले वर्ज़न को नये वर्ज़न से अपडेट कर सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप पर यूज़र आसानी से याद रखा जाने वाला ‘यूज़र नेम’ बना सकते हैं जिसे 14 अंकों वाले ‘आभा नंबर’ से जोड़ा जा सकेगा।
नई ऐप में कई विशेषताऐं
बयान के अनुसार, यह ऐप में यूज़र को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) स्वास्थ्य अनुपालन सुविधा में दर्ज अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ने की सुविधा मिलती है जिससे वह संबंधिक डेटा को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर देख सकता है। इसके अलावा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ऐप में कई अन्य विशेषताएं भी हैं।
स्वास्थ रिकॉर्ड देख सकेंगे यूज़र्स
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने कहा, “आभा ऐप नागरिकों को उनके लंबे स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सहेजने की सुविधा देने वाला जरिया होगा। वे कुछ संकेड में ही ऐप की मदद से अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को देख पाएंगे।” शर्मा ने कहा कि ऐप लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड को एक ही मंच पर सुरक्षित रखने और किसी के भी साथ साझा करने में सक्षम बनाएगा।