सुर कोकिला यानी लता मंगोशकर ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.. जिसमें सुरों की मल्लिका ने अपने गुरुजनों को याद किया है.. लता दीदी ने दिवंगत गुरुजनों को याद करते हुए उनकी फोटो भी शेयर की है.. लता मंगेशकर ने अपने तीनों गुरुओं की फोटो शेयर करते हुए भावुक संदेश लिखा है
लता मंगेशकर ने दी अपने तीन गुरुजनों को श्रद्धांजली
लता मंगेशकर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा… “मेरे जीवन पे जिनका बहुत प्रभाव रहा उन चार गुरुओं में से तीन गुरुजनों की आज पुणतिथि है. मेरे आध्यात्मिक गुरु जम्मू महाराज जी, मेरे संगीत के गुरु अमान अली खान भेंडी बाजारवाले जी और महाकवि पंडित नरेंद्र शर्मा जी इन सबको मैं शत् शत् प्रणाम करती हूं..”
इसी के साथ लता जी ने अपने तीनों गुरुओं की फोटो पोस्ट की है.. बता दें आज लता जी के इन तीनों गुरुओं की पुण्यतिथि है
चंद मिन्टों में ही लता जी की इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और सभी लोग लता जी की इस पोस्ट पर भावुक कमेंट भी पोस्ट कर रहे हैं..
आपको बता दें सुरों की मल्लिका इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आ रही हैं.. और आए दिन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं
आपको बता दें 1974 से 1991 तक लता मंगेशकर का नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग करने वाली गायिका के रुप में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, लता जी ने बीस से ज्यादा भाषाओं में करीब 25 हजार गाने गाए हैं