Golden Thoughts of Life in Hindi | जीवन के 150+ स्वर्ण विचार हिन्दी में

0

आज का दौर सोशल मीडिया का है चाहे फेसबुक हो या व्हाट्सएप या फिर इंस्टाग्राम और सभी को Golden Thoughts of Life in Hindi की स्टोरी या स्टेटस की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें हर रोज नए-नए Golden Thoughts चाहिए होते हैं जिन्हें शेयर करके हम अपनी सोच या फिर अपनी भावनाएं शेयर कर सकते हैं इसके अलावा इन Golden Thoughts को पर्सनली मैसेज करके भी लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं और उन्हें अपनी याद दिल सकते हैं तो आइये जानते हैं Golden Thoughts of Life in Hindi जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडियो पर शेयर कर सकते हैं।

Sponsored Ad

जीवन के स्वर्ण विचार (Golden Thoughts of Life in Hindi)

दोस्तों इस आर्टिकल Golden Thoughts of Life in Hindi में हम आपके लिए चुनकर लाऐं हैं अलग-अलग भावनाओं पर आधारित जीवन के स्वर्ण विचार जैसे कि सेल्फ रिस्पेक्ट, मोटीवेशनल, इमोशनल, पॉज़िटिव सोच पर स्टेटस या एसएमएस विचार। तो आईये शुरू करते हैं।

Self Respect Golden Thoughts of Life in Hindi

हमारी जिंदगी में कई रिश्ते होते हैं जिनको निभाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन किसी भी रिश्ते में आत्म सम्मान भी बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि बिना आत्म सम्मान के कोई भी रिश्ता खोखला है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमारे आत्म सम्मान और रिश्तों को अहमियत नहीं देते उन लोगों को दिखाने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए Self Respect Golden Thoughts of Life in Hindi शेयर कर सकते हैं।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराएं,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

**********************************************

gadget uncle desktop ad

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

**********************************************

अगर आप खुद का सम्मान करेंगें,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

**********************************************

इज्जत बहुत महंगी चीज है,
आप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते

**********************************************

जिस रिश्ते में कद्र नहीं, उसमें रहने से अच्छा
उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है क्योंकि
वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Sponsored Ad

**********************************************

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ एक दूसरे के लिए सम्मान होता है,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।

**********************************************

दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए,
चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु,
जहाँ कद्र नहीं होती,
वहाँ से धीरे धीरे सब चला जाता है।

**********************************************

कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,
इंसान हो या वस्तु,
मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,
इसलिए हर चीज का सम्मान करें।

**********************************************

ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।

**********************************************

किसी का अपमान करना,
वह आपका स्वभाव बताता है,
कि आप कैसे हैं,
पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते हैं,
कि आप कैसे हैं।

**********************************************

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति
सबको बराबर समझता है।

**********************************************

आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

**********************************************

कभी भी सिर्फ खुद की आत्म-सम्मान के लिए,
किसी और के आत्मसम्मान को
ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।
आत्म सम्मान की रक्षा करना
हमारा पहला कर्तव्य है।

**********************************************

आत्मसम्मान सबका अधिकार होता है, इसे पाने के लिए
किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता,
क्योंकि उनका भी आत्मसम्मान होता है,
और किसी के आत्मसम्मान को
ठेस पहुँचाना नहीं चाहिए।

**********************************************

सम्मान उनका करना चाहिए,
जो लोगों का सम्मान करता है,
उन लोगों का नहीं, जो हर वक्त
लोगों का अपमान करते हैं।

**********************************************

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

**********************************************

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है,
कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए।

**********************************************

अहंकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

**********************************************

लोगों को उतना ही बोलो, जितना सुन सको,
सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए,
सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए,
क्योंकि बात सिर्फ आत्म-सम्मान की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वह सुना भी सकता है,
पर जो सुना सकता है, वह सुन नहीं सकता।

**********************************************

आजकल दुनिया में वजह हो तो कद्र होती है,
वरना बेवजह कद्र कोई नहीं करता,
और बहुत कम लोग हैं,
जो बेवजह कद्र करते हैं।

Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi

इस कठिनाई भरी जिंदगी में Motivated रहना बहुत जरुरी है जिससे हम जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकें फिर चाहे वो वर्क एरिया हो फिर पर्सनल लाइफ, जिसके लिए हम आपके लिए Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi लेकर आए हैं जिससे आप कठिन दौर में भी खुद को Motivate कर सकें लेकिन सिर्फ मोटिवेशन ही सबकुछ नहीं होता इसके साथ मेहनत भी करनी पड़ती है इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi शेयर कर रहे हैं।

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योंकि वो दूसरो की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

**********************************************

अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से अलग और मूल्यवान बनाते हैं।

**********************************************

लालच भरे हुए रास्ते अक्सर फिसलन भरे होते है,
जो लोगो का अस्तित्व तक मिटा देते है।

**********************************************

हर दिन जिन्दगी से कुछ नया सीखने की कोशिश करो।

**********************************************

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,
उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।

**********************************************

सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर अपने दुश्मन बनकर
अपना नुक्सान कर जाते हैं।

**********************************************

सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते,
बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है।

**********************************************

गुलामी की तरह जीवन जीना, जीवन का अपमान है।

**********************************************

जिंदगी में लोग अक्सर दूसरो की नक़ल करते है,
इसलिए वो लोग असफल हो जाते हैं।

**********************************************

मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।

**********************************************

पढाई की उम्र में समय को ख़राब करने वाले लोग,
अक्सर बाद में पछताते हैं।

**********************************************

अच्छी जिन्दगी बिताने के लिए हमें
वर्तमान को अच्छे तरीके से बिताना पड़ता है।

**********************************************

लगातार मेहनत करने से ही हमारी जिन्दगी
सफलता की और बढ़ती है।

**********************************************

कमजोर लोग हमेशा बहाने बनाते रहते है
और मेहनती लोग सफल हो जाते हैं।

**********************************************

Sponsored Ad

अगर आपके अन्दर हुनर है, तो आपसे आपका काम कोई नहीं छीन सकता।

**********************************************

किसी भी चीज़ को सीखना
हमेशा कठिन काम होता है।

**********************************************

हमेशा लम्बी असफलता के बाद
बड़ी सफलता मिलती है।

**********************************************

सपनो को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है,
वरना सपने हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देते हैं।

**********************************************

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे,
जब कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत,
पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।

**********************************************

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।

**********************************************

बीच रास्ते से लौटने से कोई फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करके आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।

**********************************************

सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमें नींद नहीं आने देते।

**********************************************

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
फिर से प्रकाश लाया जा सकता है।

**********************************************

दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद नजर आते है,
क्योकि सफलता के रास्ते तभी खुलते है
जब हम उनके बिलकुल पास पहुँच जाते हैं।

**********************************************

अपने सपनो को जिन्दा रखें,
अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गई
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

**********************************************

सीढियाँ उनके लिए बनी होती है
जिनको छत पर जाना होता है,
आसमान पर हो जिनकी नजर
उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है।

**********************************************

इंतजार मत करो, जितना तुम सोच रहे हो
जिन्दगी उस से कही तेज़ी से निकल रही है।

**********************************************

सफलता पाने के लिए पहले हमें खुद पर
विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।

**********************************************

इंसान कहता है कि पैसा आये
तब मै कुछ करके दिखाऊ, लेकिन पैसा कहता है
कि तू कुछ करके दिखाए तब मै आऊं।

**********************************************

अगर निखरना है तो बिखरना ज़रूरी है।

**********************************************

पहले कठिन काम करने की कोशिश करें,
आसान काम अपने आप हो जायेंगे।

**********************************************

शब्द तो दिल से निकलते है,
दिमाग से तो सिर्फ मतलब निकलते हैं।

**********************************************

बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो
अच्छाई के सामने हमेशा छोटी ही रहती है।

**********************************************

जिन्दगी में यहाँ सबकुछ हासिल नहीं होता,
किसी का “काश” किसी का “मगर” रह ही जाता है।

**********************************************

जिन्दगी में जब भी बड़ा मिल जाये तो,
छोटे को कभी मत भूलना, क्योकि
जहां सुई का काम है वहां तलवार काम नहीं करती।

**********************************************

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।

**********************************************

जिन्दगी में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं,
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते हैं।

**********************************************

विश्वास उन्ही पर करो जो आपकी तीन बातें जान सकें,
आपके चुप रहने की वजह,
आपकी हंसी के पीछे का दर्द,
आपके गुस्से के पीछे का प्यार।

**********************************************

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।

**********************************************

मौन रहना एक साधना है,
और सोच समझकर बोलना एक कला है।

**********************************************

उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

**********************************************

अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो तो
उसे बोलने दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई
उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।

**********************************************

चुप रहकर जो इंसान कुछ कह सकता है
वह बोलकर नहीं कह सकता और
जो इंसान दिल से दे सकता है
वह अपने हाथो से कभी नहीं दे सकता।

**********************************************

अगर आपको मंजिल पानी है तो
अपने पैरो पर खड़े हो जाओ,
गैरो के पैरों पर खड़े होकर
आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुच सकते।

**********************************************

किसी चीज़ की कीमत तब होती है
जब वह हमें मिल जाती है लेकिन
किसी इंसान की कीमत हमें तब समझ आती है
जब वह हमारी जिन्दगी से चला जाता है।

Love Golden Thoughts of Life in Hindi

हम सबकी जिंदगी में कोई ना कोई स्पेशल होता है जिससे हम प्यार करते हैं उनके अलावा हम अपने माता–पिता, भाई-बहन से भी प्यार तो करते हैं लेकिन जता नहीं पाते जिसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Love Golden Thoughts of Life in Hindi जिनको शेयर करके आप बिना बोले भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।

प्रेम एक ऐसा बंधन होता है
जिसमें दुख पहले को होता है
और आंखों से आंसू दूसरे के निकलते हैं।

**********************************************

वो बोलकर अपनी ही बातें भूल जाते हैं
और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस ले लेते हैं।

**********************************************

दिल को संभाल के रखा था सालों से,
पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।

**********************************************

पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।

**********************************************

वो मुझे संवारते जा रहे थे
और हम उनके रंग में रंगने लगे।

**********************************************

तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा है
तू जहर दे दे, मेरे लिए वो भी अमृत जैसा है।

**********************************************

तू मुझे छोड़ दे कोई तो गम नहीं
बस मेरी जिंदगी उस पल ही खत्म हुई

**********************************************

प्यार का ऐसा अंजाम, जानता है ज़माना
एक के भूल जाते ही दूसरे का ख़ाक हो जाना

**********************************************

बाहों में उनके मैं खोने लगा
प्यार हमको बेपनाह होने लगा

**********************************************

7 दिन में वो एक रात,
रहते हो जब तुम मेरे साथ,
उसमें भी मैं सो जाउंगी,
तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।

**********************************************

एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी।
अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा हो गई है।

**********************************************

रात भर हम उनकी बाहों में सिमट के रह गए
जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए

**********************************************

वो प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये
वो इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रूलाये

**********************************************

प्यार में पागल लोग अक्सर
उनके साथ ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं
जो कोई कसर नहीं छोड़ते
उनकी जिंदगी को मौत से बदतर बनाने में।

**********************************************

तुझे जो भरोसा है मुझपे
मैं इसे कभी टूटने न दूँगी
चाहे कितनी भी मुसीबत आए
मैं तेरा हाथ छूटने ना दूंगी

**********************************************

पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर
की साथ में आंखे भी बरसने लगी।

**********************************************

सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूमने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे बस तुमसे हुआ

**********************************************

अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है

**********************************************

इतनी नज़दीकियां न बढ़ाओ
कि ज़रा सी दूरी से रिश्ते बदल जायें
और इतने दूर भी न रहो
कि रिश्ता बन ही न पाए।

**********************************************

प्यार की सबसे अच्छी बात ये है
प्यार मिल जाए तो ज़िंदगी अच्छी बन जाती है
अगर ना मिले तो शायरी अच्छी बन जाती है।

Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi

प्यार तो हम आसानी से जता देते हैं और तो और प्यार जताने के लिए मार्केट में भी कई तरह की चीजें होती हैं जिनका सहारा लेकर हम अपना प्यार और इमोशन्स बता देते हैं जैसे गिफ्ट्स, कार्ड्स, फ्लावर्स लेकिन अपने इमोशंस या अपना दर्द दिखाने के लिए शब्दों की ही जरुरत होती है जिसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi जिनको शेयर करके आप अपना दर्द बयां कर सकते हैं।

ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते
बहुत आसानी से टूट जाते है

**********************************************

जो तुम्हें नहीं समझ सकते
वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे

**********************************************

किसी के आगे इतना मत झुको
कि लोग गिरा हुआ समझने लगे

**********************************************

बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था,
रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया

**********************************************

जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है,
वो अंदर तक तबाही मचाते है

**********************************************

कभी कभी सोचता हूँ की,
अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं

**********************************************

जो सबसे झुक के मिलता है,
सबसे बड़ा उसी का कद होता है

**********************************************

वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है,
जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है

**********************************************

ये दरिया भी तुम्हारी तरह है,
जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया
और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया

**********************************************

मरने वाले इंसान के लिए
रोने वाले हजारों मिल जाते है,
जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता

**********************************************

कभी पन्ने कम पड़ गए तो
कभी स्याही सूख गई, कुछ
इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई

**********************************************

जो आपको नहीं मारता वह
आपको और मजबूत बनाता है

**********************************************

जो तुम्हारी कदर करता हो
उसकी कदर करना शुरू करो,
ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी

**********************************************

अपने आप को समझ लो शायद
फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा

**********************************************

कीमत क्या पता, हम तो
उनके लिए बिकने वालों में से थे

**********************************************

तुमने मौका दिया,
तभी किसी ने तुझे धोखा दिया

**********************************************

इतना हंसता था मैं अब मुस्कान भी नहीं आती,
बोलनेमें कितना माहिर था अब तो
खुद को भी मेरी आवाज़ भी नहीं आती

**********************************************

सपने में भी आ जाती हो मेरे,
जैसे हकीकत में रुलाया था
वैसे सपने में भी रुला जाती हो मुझे

**********************************************

जरुरत थी मुझे उसकी,
शोर करते हुए दिल में आई थी,
चुपके से बिन बताए चली गई

**********************************************

कितने इम्तिहान लेगी ये किस्मत,
हर मोड़ पे तूफ़ान दे जाती है।

**********************************************

अब तो मैं सपने में भी दर्द से कहने लगा हूँ,
के अब तू कोशिश न कर,
मैं खुद ही मौत तक तेरे साथ रहूंगा

**********************************************

कैसी हो गई है ज़िन्दगी,
सुबह होती है काम करना सिखाती है,
फ़िर शाम को रोना सिखाती है

**********************************************

ठोकर मारी थी मुझे पत्थर समझ के,
आज उन्ही पत्थरों की पूजा करना चाहते हो

**********************************************

मैं चुप चाप था वो आए और मेरे बिना
कुछ बोले मुझे गलत समझ गए

**********************************************

उसके घर गया था,
कदर नहीं की उसने,
मैने भी वही समझा, समझा जो उसने

**********************************************

झुक गया था उनके आगे एक दिन मैं,
उन्होने सोचा लाचार हूं मैं

Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi

दुख-सुख जिंदगी के दो पहिए हैं जिससे हमारी जिंदगी में कभी दुख आता है तो कभी सुख। अमूमन सुख में तो हम खुश रहते ही हैं लेकिन दुख भरे समय में भी पॉजिटिव रहना बहुत जरुरी है जिससे हम अपनी जिंदगी को आसान बना सकें जिसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi जिनको शेयर करके आप खुद को तो पॉज़िटिव कर सकते हैं इसके अलावा दूसरों को भी इससे पॉज़िटिविटी मिलेगी।

आप अगर ऐसा सोचते हो,
कि सब अच्छा होगा,
तो जरूर वही होगा।

**********************************************

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका
उस ऊपर वाले के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो

**********************************************

जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है
तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है

**********************************************

जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना ये कर्मों की बात है

**********************************************

सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती

**********************************************

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं
बस सही वक्त पर कबूल होती है

**********************************************

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं

**********************************************

सब कुछ काॅपी हो सकता है
लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं

**********************************************

अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि
आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी

**********************************************

अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नहीं होता

**********************************************

वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा

**********************************************

कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे

**********************************************

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा

**********************************************

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते

**********************************************

मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं
दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं

**********************************************

जीतने का मज़ा तब आता है जब
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों

**********************************************

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से
चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा है

**********************************************

आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे,
आप सुख पर ध्यान देंगे
तो हमेशा सुखी रहेंगे
क्योंकि आप जिस पर ध्यान देते हैं
वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।

**********************************************

बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,
बस “रब” को हमारा “सबर” आज़माना होता है

**********************************************

चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं
के जीवन में संघर्ष नहीं है
बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है

**********************************************

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं
तब दो चीजें हमेशा याद रखना
पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं
और जो पाया हैं वो भी किसी से कम नहीं

**********************************************

ख़राब तबियत से व्यक्ति जितना कमजोर नहीं होता
उससे ज्यादा वह नकारात्मक विचारों से थकता है

**********************************************

ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा

**********************************************

नकारात्मक विचारों को अपने मन में
प्रवेश करने की अनुमति ना दें
क्योंकि ये वो झंखाड़ होती हैं
जो आत्म-विश्वास कम कर देती है

**********************************************

कामयाबी कुछ नहीं बस एक
नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है

**********************************************

आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लिजिए
यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा

**********************************************

दिल और दिमाग के टकराव में
हमेशा दिल की सुनो

**********************************************

जिसने अपने को वश में कर लिया है,
उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते

**********************************************

सबको गिला है बहुत कम मिला है,
ज़रा सोचिए जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है

**********************************************

जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’ दोनो छोड़ देता है
तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है

**********************************************

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं
तो यह उनकी समस्या है आप आईना हो
आईना बने रहो फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब हैं

**********************************************

एक समय में एक काम करो
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा
उसमें ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ

**********************************************

पैसा कमाने के लिए इतने वक़्त को खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले

**********************************************

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना क्योंकि
ये ज़िंन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है

**********************************************

यदि आप सच कहते हैं तो
आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती

**********************************************

अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो,
तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे

**********************************************

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न फ़क़ीर से पूछो
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो

**********************************************

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी

**********************************************

यह चिंता छोड़िए कि लोग आपके बारें में क्या सोच रहें हैं
वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं

**********************************************

बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है
अगर अंदर से अहंकार खाली करना है,
तो झुकना ही एकमात्र उपाय है

**********************************************

जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाइए,
जब आप वहां पहुचेंगे, आप और आगे देख पाएंगे

**********************************************

आंसू वो खामोश दुआ है
जो सिर्फ खुदा ही सुन सकता है

**********************************************

कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है

**********************************************

आगे चलकर हिसाब होना है
इसलिए बे-हिसाब जी लीजिए

**********************************************

हम जो हैं, उसके जिम्मेदार हम खुद हैं और जो
हम बनना चाहते है, वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

**********************************************

जब कोई अपना अगला कदम पहचानने लगता है,
तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।

**********************************************

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी
अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes In Hindi – 100 से ज्यादा हैप्पी बर्थडे विशेस हिन्दी में

अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है
तो ज़मीन वाले आपका कुछ नही बिगाड़ सकते

**********************************************

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है
लेकिन इसे वश में किया जा सकता है

**********************************************

भरोसा रखें, हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

**********************************************

यूं ही नहीं होती हाथ कि लकीरों के आगे ऊँगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

**********************************************

मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना,
वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता होगा।

**********************************************

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

**********************************************

जीवन कितना लंबा हो, ये हमारे हाथ मे नही है,
लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ मे है।

**********************************************

जीवन में अनेक विफलताएं केवल इसलिए होती हैं
क्योंकि लोगों को यह आभास नहीं होता है कि
जब उन्होंने प्रयास बन्द कर दिए तो
उस समय वह सफलता के कितने करीब थे।

**********************************************

हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है और हमें
उस मर्यादा को कभी नहीं तोड़ना चाहिए
क्योंकि जब रिश्तों की मर्यादा टूट जाती है
तो बहुत कुछ खत्म हो जाता है

**********************************************

नये दौर में दिल के रिश्ते गुजरे जमाने की बातें हो गई है
अब तो लोग सामने वाले की हैसियत देखकर
रिश्ता जोड़ना या तोड़ना पसंद करते हैं

**********************************************

बड़े लोगों को अपना जरूर बनाओ,
लेकिन छोटे लोगों को भी अपनाओ क्योंकि
अन्तिम समय वही कन्धा देते है
बड़े लोग तो कार से सीधे श्मशान घाट पहुँच जाते हैं

गोल्डन कोट्स इन हिंदी (Golden Thoughts In Hindi)

आईये अब आपको कुछ गोल्डन विचार बताते हैं हिन्दी में।

आप अपनी जिंदगी में बस सुकुन ढूंढ़िए
क्योंकि इंसान की जरूरतें
तो कभी खत्म नही होतीं हैं।

**********************************************

एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें
वह जो कर सकता है, शायद आप ना कर पायें

**********************************************

रास्ता पूछने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए
क्या पता मंजिल का रास्ता वहीं से
जाता हो जिससे आप बेखबर हों

**********************************************

अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो
अपने जीवन में इन चीजों को जरूर शामिल करें
ख़ुश रहें औऱ हमेशा मुस्कुराएँ
सही और सकारात्मक सोच रखें

**********************************************

दूसरों में कमियाँ न निकालें,
हमेशा ख़ुद को बेहतर बनाने का प्रयास करें

**********************************************

हमेशा नया कुछ नया सिखने की जिज्ञासा रखें
और ज्ञान जहाँ मिले वहाँ से ले लें

**********************************************

मुसीबत के वक्त सब्र रखना
मानो आधी लड़ाई जितने के बराबर है

Golden Thoughts of Life in Hindi for SMS

अब हम आपको Golden Thoughts of Life in Hindi SMS बताने जा रहें जो हर किसी की जिंदगी से मिलते जुलते हैं और हर कोई अपनी जिंदगी में इनका सामना करता है ऐसी ही परिस्थितियों के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं Golden Thoughts of Life in Hindi SMS जिसको कॉपी करके आप लोगों को मैसेज भी कर सकते हैं।

आपके जीवन में केवल “संस्कार” ही
आपकी दुनिया के सामने असल पहचान करवाते हैं

**********************************************

इंसान के कपड़े साफ हों या ना हों
लेकिन नियत साफ होनी चाहिए

**********************************************

“रिश्ता” बहुत गहरा हो या न हो
पर “भरोसा” बहुत गहरा होना चाहिये

**********************************************

खुद मझधार मे होकर जो औरों का साहिल होता है
खुदा जिम्मेदारियां भी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है

**********************************************

जब इंसान अमीर होता है तो वह सबको भूल जाता हैं
और गरीब होता है तो सब उसे भूल जाते हैं

**********************************************

पैसों के साथ व्यवहार भी कमाना जरुरी है साहब
कहीं ऐसा न हो आपके पास पैसा तो हो
लेकिन रिश्ते-नाते, दोस्त ना रहे

**********************************************

जीवन की लम्बाई नहीं
गहराई मायने रखती हैं

**********************************************

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे
चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे

**********************************************

अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से
लड़ना सीख जाओगे
और यदि भीड़ में चलोगे तो दूसरों के
बनाये साये में ही छिपना पड़ेगा

**********************************************

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है कि
कौन से पुल को पार करें और
कौन से पुल को नष्ट करें

**********************************************

अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार,
भगवान से पहले माता-पिता को
पहचान ले तो जिन्दगी में
कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी

**********************************************

भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है

**********************************************

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे
खास रिश्ता होता है। इसलिए अपने
पति-पत्नी को भरपूर प्यार दें

**********************************************

हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं

**********************************************

जिनके माँ-बाप जिंदा हैं
वे दुनिया के सबसे अमीर
और संपन्न लोग हैं

**********************************************

माँ बाप ईश्वर का दूसरा रूप होते है।
अगर आपके माता-पिता आपसे
खुश हैं तो समझो ईश्वर खुश हैं

**********************************************

जिस घर में माँ-बाप की इज्जत नहीं होती है
उस घर में कभी भी बरकत नहीं होती है

**********************************************

कभी उसको नजर अंदाज न करो
जो आपकी बहुत चिन्ता करता हो
वरना एक दिन आपको एहसास होगा कि
पत्थर इकठ्ठा करते करते आपने
सबसे कीमती हीरा गंवा दिया

**********************************************

किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से
मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ
की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी

**********************************************

घर के अंदर जी भर के रो लो
पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो
क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया
कि तुम अंदर से टूट चुके हो
तो वो तुम्हें लूट लेंगे

**********************************************

रावण के पास सबकुछ था
वह राम से हर चीज मे आगे था
पर नही था तो चरित्र
और वही वह हार गया

**********************************************

यदि कोई व्यक्ति आपको
गुस्सा दिलाने में सफल होता है
तो ऐसा मान लें कि
आप उसके हाथ की कठपुतली हैं

**********************************************

आप अपने लक्ष्य पर
कभी भी नहीं पहुँच पाएंगे
अगर आप रास्ते में भोंकने वाले
हर कुत्ते को पत्थर मारेंगे

**********************************************

मान-सम्मान हमारे व्यक्तित्व का सबसे अहम हिस्सा है
ये एक निवेश की तरह है
जितना हम दूसरो को देते है वो हमें
ब्याज सहित वापस मिलता है

**********************************************

तब तक मेहनत करते रहो
जब तक आपको अपना
परिचय खुद किसी को देने
की जरूरत ना पड़े

**********************************************

तारीफ चरित्र की होनी चाहिए
चित्रों की नहीं क्योंकि
चित्र बनाने में कुछ दिन
लगते है और चरित्र
बनाने में पूरी जिंदगी

**********************************************

इंसान सफल तब होता है
जब वो जरूरत और
चाहत के बीच का फर्क
समझ लेता है

**********************************************

अकेले चलना सिख लो
जरूरी नही जो आज तुम्हारे साथ है
वो कल भी तुम्हारे साथ रहे

**********************************************

जो इंसान दूसरों को हमेशा
शक की निगाह से देखता है
वो हकीकत में अपनी ही
बुराइयों को दूसरों में
तलाश रहा होता है

**********************************************

एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी गलतियां कम कर देता है

**********************************************

अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ
उनके सपनों को कभी मत सुलाओ
जितना आप अपने माता-पिता को खुश
रखोगे उतना ही ईश्वर आपको खुश रखेगा

**********************************************

इंसान बड़ी अजीब फितरत का मालिक है
ये मरे हुये लोगों के लिए रोता है
और जिंदो को रुलाता है

**********************************************

कदर करनी है तो अभी जीते जी करो
वर्ना मौत के बाद तो नफरत करने वाले भी रो देते हैं

**********************************************

आप खुद अपनी प्रतिष्ठा, इज़्ज़त और सम्मान का
बहुत अच्छे से ख्याल रखें
क्योंकि यही है जिसकी उम्र आप से ज्यादा है

**********************************************

तमाम गिले शिकवे भुलाकर जिया करो जिंदगी अपनी
यारों सुना है मौत मुलाकात का मौका नहीं देती

**********************************************

पति या पत्नी का चुनाव करते समय सावधानी बरतें
लेकिन जब एक बार किसी का हाथ थाम लो
तो फिर उम्र भर न छोड़ें

**********************************************

हर कोई कहता है बीवी सिर्फ तकलीफ देती है
कभी किसी ने यह नहीं कहा तकलीफ में
हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है

**********************************************

पति-पत्नी को कभी भी एक-दुसरे का अपमान
किसी और के सामने नहीं करना चाहिए
न ही दूसरों के सामने एक-दुसरे का मजाक उड़ाना चाहिए

**********************************************

न बेटा निहाल करता है न बेटी निहाल करेगी
बीवी से बना कर रखें बुढापे में वही ख्याल रखेगी

**********************************************

माँ और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह इज्जत और
मोहब्बत दो क्योंकि एक तुम्हें इस दुनिया लायी है
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़ के तुम्हारे पास आई है

**********************************************

जिस पति के घर पत्नी दुखी है
उसके घर में कभी ख़ुशी नहीं आ सकती

**********************************************

जिस घर में माँ, बहु और बुजुर्ग दुखी है
उस घर से कभी गरीबी नहीं जाएगी

**********************************************

चाय में गिरे हुए बिस्कुट और
नजरों से गिरे इन्सान की
पहले जैसी अहमियत नहीं रहती

**********************************************

ज़िंदगी मे उँचाइया इतनी ही हो
जितने में आपको लोग अपना बता सकें
क्योंकि बहुत लंबे पेड़ अक्सर
छाँव भी देने के लायक नही होते

**********************************************

ऊँची उड़ान और खुला आसमान
कितना भी सुन्दर क्यू ना हो
सुखद और सुकुन से भरा तो
अपना छोटा सा बसेरा ही है

**********************************************

अगर रिश्तों में पूरी तरह से विश्वास, इमानदारी
और समझदारी है तो इन्हें निभाने के लिए
वचन, कसम, नियम और शर्तो की
कोई जरुरत नहीं है

**********************************************

किसी को खुश करने का
मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना
बड़े नसीब वाले होते है वो
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes In Hindi – 100 से ज्यादा हैप्पी बर्थडे विशेस हिन्दी में

उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Golden Thoughts of Life in Hindi आपको पसंद आया होगा, जिसमें आपको कई तरह के Motivational Thoughts, Positive Thoughts, Love Thoughts, Emotional Thoughts जिसको आप आसानी से कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.