Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics, अम्बे तू है जगदम्बे काली लिरिक्स हिन्दी में

0

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics : भक्तों, हिन्दू धर्म में दिन की शुरूआत माताजी की पूजा अर्चना से की जाती है। पूजा अर्चना से ही हमारा दिन अच्छा गुजरता है और हर कार्य में सफल होने के लिए माताजी हमारी हर प्रकार से सहायता करती हैं।

भक्तों कुछ लोग सुबह सुबह माताजी की पूजा अर्चना तो करते हैं लेकिन आरती करना भूल जाते हैं इसलिए हम ये कहना चा​हते हैं कि पूजा के बाद माताजी की आरती अवश्य ही करनी चाहिए। आरती से ही पूजा सम्पूर्ण मानी जाती है।

Sponsored Ad

कई बार ये देखा गया है कि लोगा आरती तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हे आरती के लिरिक्स (Lyrics) याद नहीं रहते। इसलिए हम इस बार लाऐं हैं भक्तों के लिए माताजी की आरती के बोल (अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली) हिन्दी में।

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics

वैसे तो अम्बे माँ की आरती नवरात्रों के दौरान ज्यादा गाई जाती है परन्तु यदि आप पूजा के बाद प्रतिदिन ये आरती करेंगे तो मां आपके मन की हर ईच्छा पूर्ण करेंगी। माताजी की पूजा अर्चना के बाद आरती के बोल (Lyrics) हिन्दी में इस प्रकार हैं जिसे पढ़कर आपकी पूजा सम्पूर्ण होगी।

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती (Lyrics) ह‍िंदी में

Sponsored Ad

Sponsored Ad

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती । – (2 बार)

तेरे भक्त जनो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी । – (2 बार)
सौ सौ सिंहों से भी बलशाली,
है अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

gadget uncle desktop ad

माँ बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता । – (2 बार)
सब पे करुणा बरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना । – (2 बार)
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को संवारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

पढ़िये हमार अन्य आर्टिकल रक्षाबंधन कब है

हमारी पोस्ट Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics में यदि कोई गलती हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताऐं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

x