क्या हैं Lemon Tea Benefits, कौन सी बिमारियां रहती हैं दूर
अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताऐंगे Lemon Tea Benefits के बारे में। भारत में लगभग प्रत्येक व्यक्ति अपने दिन की शुरूआत चाय पीने के साथ ही करता है क्योंकि चाय हमारे अन्दर से आलस और नींद को दूर भगा कर तंदुरूस्त महसूस कराती है। वैसे अगर आप चाय की किस्मों पर नज़र डालें तो आपको कई तरह की चाय मिल जाऐंगी और उन्ही में से एक Lemon Tea.
वैसे तो Lemon Tea के बहुत सारे benefits हैं लेकिन लोग ज्यादातर इस Tea का इस्तेमाल मोटापा घटाने के लिए करते हैं इस चाय में साइट्रिक ऐसिड की मात्रा काफी अधिक होती है जो कि मोटापे की समस्या के साथ साथ आपको अन्य स्वास्थ लाभ भी देती है आइए जानते हैं Lemon Tea Benefits के बारे में।
Lemon Tea Benefits, लेमन टी के फायदे
शरीर के मोटापे को नियंत्रित करता है।
लोगो में ये धारण है कि केवल नींबू पानी पीने से ही मोटापा कम होता है लेकिन आपको बता दें की लेमन टी पीन से भी मोटापा नियंत्रित होता है नींबू में कैलोरी की मात्रा कम होती है इसलिए नींबू की जगह आप लेमन टी ले सकते हैं।
Lemon Tea ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करती है।
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है उन्हे Lemon Tea का उपयोग करना चाहिए लेमन टी में पोटेशियम की उपयुक्त मात्रा के होने के कारण हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है और इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है।
रोगों से लड़ने में मदद करती है।
Lemon Tea Benefits में अगला फायदा ये है कि इसमें विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की अदभुद क्षमता होती है यदि कोई व्यक्ति लेमन टी का नियमित सेवन करता है उसके शरीर की, रोगों से लड़ने की क्षमता दिन-ब-दिन बेहतर होती जाती है।
बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है Lemon Tea
Lemon Tea ऐजिंग में भी प्रभाव दिखाती है। Lemon Tea के एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण त्वचा निखरी हुई दिखाई देती है। बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर झुर्रिया पड़ने लगती हैं, ऐसे में Lemon Tea त्वचा की झुर्रियों के प्रभाव को कम करने में सहायक है प्रतिदिन लेमन टी पीने से कुछ ही दिनों में आपको इसके स्पष्ट Benefits दिखाई देने लगेंगे
कैंसर होने के खतरे को भी कम करती है Lemon Tea
लेमन टी पीने से कैंसर होने का खतरा भी काफी हद तक कम होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकता है इसलिए Lemon Tea के इतने Benefits होने के कारण इसे अपनी दिनचर्या में शामिल अवश्य करना चाहिए।