T20 World Cup Cricket 2021 के पहले ही मैच में पकिस्तान से भिड़ेगा भारत | जानिए पूरा Schedule

0

भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं और अब क्रिकेट प्रमियों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि T20 World Cup Cricket की घोषणा हो चुकी है और ये बहुप्रतिक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता इसी वर्ष 17 अक्तूबर 2021 से शुरू होने जा रही है।

BCCI ने ट्वीट करके ICC T20 World Cup Cricket 2021 के Schedule की घोषणा कर दी है। ये 17 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा। पहले ये टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना था लेकिन जुलाई 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने COVID-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया था। पिछले वर्ष ही ICC ने 2021 के लिए टूर्नामेंट की घोषणा कर दी थी। इस बार टीमों का जब़रदस्त प्रदर्शन देखने के लिए फैन्स बेहद उत्साहित हैं।

Sponsored Ad

T20 World Cup Cricket 2021 Schedule
Source : Twitter BCCI

भारत और पाकिस्तान होंगें आमने-सामने

ICC पुरुष T20 World Cup Cricket Schedule के अनुसार भारत और पाकिस्तान इस बार एक ही समूह में हैं और भारत, पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को इस टूर्नामेंट की शुरूआत करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुषों के T20 World Cup Cricket 2021 में अंतिम निर्णय लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि BCCI मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा चाहे कोई भी आयोजन हो।

भारत में COVID-19 की खराब स्थिति के कारण IPL 2021 पहले ही निलंबित हो गया है लेकिन उम्मीद है कि BCCI T20 विश्व कप क्रिकेट 2021 की मेजबानी करेगा। T20 विश्व कप क्रिकेट 2021 के वेन्यू का अंतिम निर्णय लिया जा चुका है। ICC ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट का आयोजन UAE और Oman में किया जाएगा।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

T20 World Cup Cricket 2021

राउंड 1 में 8 टीमें 2 ग्रुप में क्वालीफाई मैच खेलेंगी। Group A में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया और Group B में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान है। प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। ये 4 टीमें बाद में सुपर 12 में पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी 8 टीमों (भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) से जुड़ेंगी।

gadget uncle desktop ad

सेमीफाइनल 10 और 11 नवंबर को खेला जाएगा। ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2021 का फाइनल 14 नवंबर को खेले जाने की संभावना है। ICC T20 World Cup Cricket 2021 में 16 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये वही टीम हैं जो टीम रैंकिंग और क्वालीफाइंग मैचों के आधार पर T20 World Cup 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.