OPPO F19 Pro और F19 Pro+ की खासियत, कब हो रहे हैं भारत में लॉन्च

0

OPPO ने अपने नये F19 Pro और F19 Pro+ फोन को 8th March को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये Smartphones उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं जो एक हल्का, सस्ता, स्मार्ट और 5G माडल चाहते है।

F19 Pro का डिज़ाईन और फीचर्स

Sponsored Ad

OPPO के F19 Pro सीरीज फोन्स में Android Version 11 का इस्तेमाल हुआ है। F19 Pro+ फ़ोन दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.4 inch Full-HD+, Super AMOLED display लगी है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टिड है।

इस फ़ोन में Quad Rear Camera लगा है जो कि 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और f/1.7 लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिये इसमें 16 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा सेंसर और f/2.4 लेंस लगा है। इस फोन में इन-डिस्प्ले Fingerprint सेंसर लगा है। यह फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और फ़ोन कुल 173gm का है।

F19 Pro फ़ोन भी दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.43 inch AMOLED डिस्प्ले लगी है। इस फ़ोन में भी Quad Rear Camera लगा है और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा लगा है। पर यह फ़ोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

F19 Pro और F19 Pro+ की भारत में कीमत

Sponsored Ad

Sponsored Ad

जहां OPPO F19 Pro+ के माडॅल 8GB RAM/128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत इंडिया में 25,999 रुपये है। वहीं OPPO F19 Pro के माडॅल 8GB RAM/128 GB Storage वैरिएंट का प्राइस 21,490 रुपये है और इसी के माडॅल 8GB RAM/256GB storage का प्राइस 23,490 रुपये है। OPPO के ये नये फ़ोन Black और Silver कलर में उपलब्ध है।

कब शुरू होगी इनकी सेल?

gadget uncle desktop ad

OPPO के F19 Pro+ और F19 Pro की सेल 17th March से शुरू होगी। ये फ़ोन्स अभी से ही पहले ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है जबकि OPPO F19 Pro का 8GB RAM/256GB Storage वाले वैरिएंट की सेल 25 मार्च से शुरू होगी।

OPPO ने Fitness Band भी किये लॉन्च

इन फोन्स के साथ OPPO ने अपने नये Fitness Band को भी लॉन्च किया है। OPPO ने इनका नाम OPPO Style Band रखा है। ये Band 1.1 inch की AMOLED डिस्प्ले और 2.5D curved glass protection के साथ आते है। ये FitnessBand हार्ट-रेट, SpO2 (पल्स ओक्सिमेट्री), रिमाइंडर, ऐक्टिविटी ट्रैक, और नींद को ट्रैक करने में मदद करता है।

OPPO Fitness Band के फीचर्स

Fitness फीचर्स से हट कर बात करे तो ये Band काल्स और मैसेज का अलर्ट भी जारी करता है। यदि यह स्मार्टफोन से जुड़ा हो तो हम इसमें हमारी पसंद के गाने सिलेक्ट और कंट्रोल कर सकते है। हम इसमें 40 watch faces बदल सकते है जिनमें से 5 तो इस Band में पहले से ही हमें install मिलते है। इस Band से हम Android 6.0 Version तक के स्मार्टफोन से Bluetooth कनेक्ट कर सकते है। OPPO कंपनी का कहना है कि ये बैंड एक बार चार्ज करने पर लगभग 12 दिन चल सकते है। इसकी कीमत 2,799 रुपये है।

OPPO Fitness Band अभी से ही Amazon India पर उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.