पिछले कुछ दिनों से कोरोना भारत में तेजी से पांव पसार रहा है और इसी के चलते भारत में अब कोरोना की मरीज़ों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी है https://www.worldometers.info/coronavirus/ के ताजा आंकड़ों अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 6 हजार से उपर जा चुकी है जिसमें 8 हजार 200 नऐ केस शामिल हैं।
आपको बता दें कि कोरोना केस की संख्या में भारत विश्व में सातवें पायदान पर पहुंच चुका है और मृतकों की संख्या 5800 से ज्यादा हो चुकी है 99000 से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा मामले अभी ऐक्टिव हैं। यदि बात करें टोटल टेस्ट की तो अब तक 39 लाख से ज्यादा टेस्ट किऐ जा चुके हैं।
भारत से उपर छठे स्थान पर इटली है जहां पर टोटल 2 लाख 33 हजार केस हैं जिसमें 33 हजार लोग कोरोना अपनी जान गंवा चुके हैं। इटली में फिलहाल ऐक्टिव केस कम हो गऐ हैं वहा ऐक्टिव के 39800 हैं।