नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।
पिछले सीजन तक टीम की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर को KKR ने रिलीज कर दिया था, जिससे यह तय हो गया था कि टीम को एक नए कप्तान की जरूरत होगी। इसी कड़ी में मेगा ऑक्शन 2025 के दौरान अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया और अब उन्हें टीम की बागडोर भी सौंप दी गई है।
Sponsored Ad
दूसरी बार KKR का हिस्सा बने अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2022 में भी वह इस टीम के लिए खेल चुके थे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अब एक बार फिर KKR ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें वापस टीम में शामिल किया और कप्तानी की कमान सौंपी।
टीम के CEO वेंकी माईसोर ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“हमें गर्व है कि अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम की कमान संभालेंगे। उनके पास बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी है, जो टीम को मजबूती देंगे। साथ ही वेंकटेश अय्यर के साथ उनकी जोड़ी टीम को संतुलित बनाएगी। हमें पूरा भरोसा है कि यह दोनों मिलकर केकेआर को सफल बनाएंगे और अपने खिताब की रक्षा करेंगे।”
अजिंक्य रहाणे के लिए कप्तानी एक बड़ा मौका
अजिंक्य रहाणे के लिए यह कप्तानी किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“केकेआर की कप्तानी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। यह आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। हमारे पास संतुलित टीम है और हम खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
गौरतलब है कि KKR डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार उसका पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होगा।
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 185 मैचों में 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 30 अर्धशतक और 2 शतक भी दर्ज हैं।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का अनुभव रखने वाले रहाणे को अब एक बार फिर लीडरशिप की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले केकेआर के लिए उन्होंने 7 मैचों में 133 रन बनाए थे।
KKR के लिए बड़ी उम्मीदें
KKR ने रहाणे को कप्तान बनाकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम को किस तरह लीड करते हैं और KKR क्या दोबारा चैंपियन बनने में सफल होगी या नहीं।