ये है भविष्य का स्मार्टफोन, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
अमेरिका के सेन फ्रांससिको में आयोजित अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग ने अपने दूसरे फोल्डेबल फोन को पहली बार दुनिया के सामने रखा जिसका नाम है Samsung Galaxy Z Flip.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सैमसंग इलैक्ट्रानिक्स अपना पहला फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold लॉन्च कर चुकी है
Samsung Galaxy Z Flip में 2 डिस्पले स्क्रिन दी गई है मेन डिस्पले का साईज 6.7 इंच है जो कि HD+ Dynamic डिस्पले है दूसरा डिस्पले जो कि कवर डिस्पले है वो 1.1 इंच का है जो कि सुपर एमोलैड है फोल्ड करने पर ये स्मार्टफोन 15.4 mm और अनफोल्ड करने पर इसका साईज 6.9 mm हो जाता है
Galaxy Z Flip 14 फरवरी से अमेरिका की कुछ चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा और इसकी कीमत $1280 रखी गई है फिलहाल ये एक ही वेरिंयट में उपलब्ध होगा। भारत में ये कब लॉन्च होगा इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है परन्तु कुछ बड़े नेटवर्क के अनुसार Galaxy Z Flip 22 मई 2020 को लॉन्च हो सकता है
अब बात करते हैं कैमरा की, Galaxy Z Flip में 12 + 12 मेगापिक्सल के दो, प्राईमरी और सैकेडंरी अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा दिये गए हैं जो कि सुपर स्पीड डुअल पिक्सल ऑटो फोकस कैमरा हैं और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है
फास्ट स्पीड से काम करने के लिए फोन में 8 GB की रैम और 2.95 Ghz का ओक्टाकोर कायरो प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ 256 GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता दी गई है और 3300 mAh की बैटरी जो कि वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Z Flip का सॉफ्टवेयर UI 2.0 आधारित Android 10 पर कार्य करता है। कनेक्टीविटी के लिए वाईफाई 802.11, GPS, ब्लूटूथ V 5.0 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है इसके अलावा Galaxy Z Flip मिरर ब्लैक, मिरर गोल्ड और मिरर परपल में तीन रंगों में लॉन्च किया गया है।