Raid 2 का ट्रेलर रिलीज़ – 1 मई को अजय देवगन फिर मारेंगे छापे!

0

नई दिल्ली, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपनी दमदार और गंभीर भूमिका में लौट आए हैं। इस बार वे साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘Raid’ के सीक्वल ‘Raid 2’ में नजर आएंगे। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिला है।

अजय देवगन फिर बने ईमानदार ऑफिसर अमय पटनायक

Sponsored Ad

फिल्म में अजय देवगन ने एक बार फिर ईमानदार और बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ का किरदार निभाया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस बार उनकी भिड़ंत होगी एक बेहद ताकतवर और चालाक राजनेता से, जिसे निभाया है रितेश देशमुख ने।

रितेश देशमुख ने निभाई खतरनाक विलेन की भूमिका

ट्रेलर में रितेश देशमुख का लुक और एक्टिंग दोनों ने लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने भ्रष्ट नेता ‘मनोहर भाई’ का किरदार निभाया है, जो पहली फिल्म के विलेन रामेश्वर सिंह (सौरभ शुक्ला) का भतीजा बताया गया है। रितेश का किरदार गुस्से, चालाकी और पॉलिटिकल पावर का मिश्रण है, जिससे फिल्म में सस्पेंस और ड्रामा की भरपूर उम्मीद है।

वाणी कपूर की एंट्री, इलियाना डिक्रूज़ की जगह लेंगी

इस बार Raid 2 में अजय की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी वाणी कपूर, जिन्होंने इस किरदार में एक शांत, लेकिन मजबूत महिला का रोल निभाया है। इससे पहले ‘रेड’ में यह रोल इलियाना डिक्रूज़ ने निभाया था। वाणी और अजय की केमिस्ट्री भी देखने लायक होगी।

75वीं रेड की कहानी – और भी बड़ा मिशन

gadget uncle desktop ad

Raid 2 में अजय देवगन इस बार अपनी 75वीं रेड करते नज़र आएंगे, जो कि अब तक की सबसे बड़ी और खतरनाक मानी जा रही है। ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स और सीन इस मिशन की गंभीरता और पावर को दर्शाते हैं।

मजबूत सपोर्टिंग कास्ट – सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और रजत कपूर

फिल्म में सुप्रिया पाठक रितेश देशमुख की माँ के रोल में दिखेंगी, जो कहानी को एक इमोशनल एंगल देती है। इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे मंझे हुए कलाकार फिल्म को और भी मजबूत बनाते हैं।

1 मई को होगी रिलीज़ – फैंस को बेसब्री से इंतज़ार

राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘Raid 2’ 1 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, खासकर तब जब ‘रेड’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी। अब देखना यह होगा कि क्या ‘Raid 2’ भी उस मुकाम तक पहुंच पाएगी या नहीं।

Read More: Latest Entertainment News

Leave A Reply

Your email address will not be published.